झाड़फूंक की चक्कर में महिला की सर्पदंश से हुई मौत

थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के शिबूटोल गांव में शनिवार की रात जहरीले सांप के डसने से एक महिला की मौत हो गयी.

By AMLESH PRASAD | June 1, 2025 10:21 PM
an image

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के शिबूटोल गांव में शनिवार की रात जहरीले सांप के डसने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान शिबू टोल गांव निवासी राम पदारथ यादव की करीब 47 वर्षीय पत्नी रामा देवी के रूप में की गयी है. परिजन ने बताया कि बीती रात रामा देवी शौच के लिए अपने घर के बगल स्थित डेरा पर जा रही थी. डेरा पर जाने के दौरान सर्पदंश की शिकार हो गयी. परिजनों को जब यह पता लगा तो परिजनों ने काफी देर तक झाड़ फूंक के चक्कर में रामा देवी को एक भगवती स्थान में ले गयी. जब वहां उसकी हालत बिगड़ने लगी तब उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में मायूसी छा गयी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. घटना कि सूचना परिजनों ने बछवाड़ा थाना को दिया. घटना की सूचना मिलते ही थाना कि पुलिस ने मृतक के घर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सादात अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों में शनिवार की रात छापेमारी में थाना की पुलिस ने दो वारंटी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गोविंदपुर तीन पंचायत के राजापुर गांव निवासी सुरेश पासवान का पुत्र सुनील पासवान को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं दादुपुर पंचायत के समसीपुर दियारा निवासी अवध राय का पुत्र राजकान्त राय को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपित बहुत दिनों से फरार चल रहे थे. दोनों आरोपितों के ऊपर न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया था. पुलिस ने दोनों आरोपितों से पूछताछ के बाद बेगूसराय न्यायालय भेज दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version