सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, शव की नहीं हो सकी पहचान

थाना क्षेत्र के एन एच 31 स्थित पावर हाउस के समीप रविवार की देर शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

By AMLESH PRASAD | June 1, 2025 10:12 PM
an image

बलिया. थाना क्षेत्र के एन एच 31 स्थित पावर हाउस के समीप रविवार की देर शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जिस महिला की पहचान नहीं हो सकी है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बलिया पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया है. जिसे पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी की जा रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि देर शाम एन एच 31 स्थित पावर हाउस के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी. जिसके शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज दिया गया है. आम आदमी पार्टी का अपहरण व हत्या के खिलाफ प्रदर्शन आज बेगूसराय. आम आदमी पार्टी ने साहेबपुरकमाल की अपहरण कर नृशंस हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी, अभियुक्तों का स्पीडी ट्रायल, परिवार को पर्याप्त मुआवजा सहित अन्य मांगो के समर्थन में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. पार्टी के पूर्व संगठन सचिव अभिषेक जायसवाल ने कहा कि 2 जून को 12 बजे दिन में समाहरणालय के दक्षिणी द्वार, धरना स्थल पर प्रदर्शन आयोजित होना है. जायसवाल ने कहा कि विगत दिनों साहेबपुर कमाल प्रखंड के संदलपुर गांव में सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता विकास साह की नृशंस हत्या कर दी गयी. हद तो यह की दिनदहाड़े विकास साह को उसके घर से हथियार के बल पर अपहरण कर लिया गया लेकिन प्रशासन को जिस तत्परता के साथ कार्रवाई करनी चाहिए नहीं की गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version