अवैध शराब का गढ़ बनता गांधी टोला
सूत्रों के मुताबिक, बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के गांधी टोला में लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार चल रहा था. पुलिस को सूचना मिली कि यहां बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है. इसके बाद उत्पाद थाना पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि शराब की यह खेप कहां से आई थी और इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं.
फरार तस्करों की तलाश में पुलिस
छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही दो मुख्य आरोपी, नीरज पासवान और देवनंदन साह, मौके से फरार हो गए. हालांकि, उनकी पत्नी सीता देवी भागने में असफल रही और पुलिस के हत्थे चढ़ गई. फिलहाल, पुलिस फरार तस्करों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
जमुई में बाइक से शराब तस्करी, डिलीवरी बॉय गिरफ्तार
इस बीच, जमुई जिले में भी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मलयपुर थाना पुलिस ने कटौना इलाके में गाड़ियों की जांच के दौरान एक संदिग्ध युवक सूरज झा को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि वह झारखंड से शराब लाकर जमुई में सप्लाई कर रहा था. वह डिलीवरी बॉय के रूप में शराब की होम डिलीवरी कर रहा था. पुलिस ने उसकी बाइक जब्त कर ली और आगे की जांच शुरू कर दी है.
Also Read: पटना के SSP अवकाश कुमार निकले डीजीपी से ज्यादा अमीर, जानिए ADG कुंदन कृष्णन समेत कई अधिकारियों की संपत्ति