कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ मनाया लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिन

प्रखंड मुख्यालय में राजद कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद यादव की 78वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ बुधवार को मनाया.

By MANISH KUMAR | June 11, 2025 9:35 PM
an image

नावकोठी. प्रखंड मुख्यालय में राजद कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद यादव की 78वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ बुधवार को मनाया. इस समारोह की अध्यक्षता जिला सचिव पशुपति पासवान ने किया.जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा कि लोकतंत्र के प्रखर प्रहरी गरीब गुरबे एवं सामाजिक न्याय के पुरोधा पूर्व मुख्यमंत्री राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की आज जन्मदिन है. देश और प्रदेश को ऐसे बेबाक लीडर की जरूरत है. सांप्रदायिक शक्तियां हमेशा गरीबों पिछड़ों अक्लियतों की आवाज को बंद करने की षड्यंत्र रचती रही है.बिहार विधान सभा चुनाव में फिरकापरस्त ताकतों को शिकस्त देकर लालू जी के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाने का आह्वान किया. इस अवसर पर सुरेन्द्र पासवान,अब्दुल कुद्दुस,चंद्रदेव पासवान,शिवपूजन चौधरी,मो बिस्मिल्लाह,मो मन्नान,सीताराम तांती सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे. साहेबपुरकमाल प्रतिनिधि के अनुसार राजद ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिन महादलितों के बीच मनाया.राजद विधायक सत्तानन्द सम्बुद्ध उर्फ ललन यादव ने विष्णुपर आहोक पंचायत के रजौरा गांव के वार्ड 4 एवं खाँड़ दियारा गांव के वार्ड 1 स्थित महादलित टोला में केक काटकर लालू प्रसाद यादव का जन्म दिन मनाया.इस अवसर पर राजद की ओर से महादलित बच्चों के बीच किताब, कॉपी और कलम वितरण कर महादलित बच्चों को पढ़ने लिखने का आह्वान किया. मौके पर कैलाश मलाकर, उमेश साह, नारायण मल्लिक, भज्जन तांती, सकलदेव राम, मालिक राम, इतबरी राम, जगधर सदा, चन्द्रशेखर सदा, कारी सदा, मुकेश तांती, सुबोध तांती, चौधरी साह, मनोहर साह, वंशराज मल्लिक, हीरा साह, कामेश्वर साह, सुनील राम आदि मौजूद थे. वहीं बछवाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत के महादलित टोले में बुधवार को राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव के 78 वां जन्मदिन महादलित टोले में बड़े ही सादगी और सामाजिक भावना के साथ मनाया गया. मौके पर राजद कार्यकर्ताओं ने लोगो के बीच केक काटकर जन्मदिन का जश्न मनाया. कार्यक्रम के दौरान प्रखंड के विभिन्न पंचायत से राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे. इस अवसर पर राजद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 06 महादलित टोल में दलित भोज का आयोजन किया गया. मौके पर राजद के जिला महा सचिव अरूण यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार दीपक उर्फ मनोज यादव, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रूपेश यादव, युवा जिला महासचिव बलराम निषाद, प्रखंड अध्यक्ष सुनिल यादव, प्रखंड महासचिव रामराजी महतो, पंचायत अध्यक्ष दिलीप सहनी, अनिल चौधरी, विजय राम, राम चन्द्र राय, अवधेश कुमार सिंह, पवन यादव, जीबू सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version