बेगूसराय. भाकपा जिला कार्यालय में आयोजित गठबंधन दलों की बैठक में भाकपा जिला मंत्री अवधेश राय, राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव, माकपा जिला मंत्री रत्नेश झा और भाकपा माले नेता चंद्रदेव वर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे. सभी ने भाजपा पर लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमले करने का आरोप लगाया और तेजस्वी यादव व इंडिया गठबंधन की जूम बैठक में लिये गये निर्णयों को जिले में लागू करने का संकल्प लिया. बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा फर्जीवाड़ा और धांधली के जरिये लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश कर रही है. उन्होंने चेताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की आशंका है और कार्यकर्ता हर बूथ पर सतर्क रहें. चुनाव में किसी भी नागरिक का नाम मतदाता सूची से बाहर न हो, इसके लिए इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बीएलओ से संपर्क कर उचित पहचान पत्रों के साथ समय पर फॉर्म भरवाये जायेंगे, ताकि कोई भी योग्य मतदाता वोटिंग से वंचित न हो. खिलाड़ियों, मजदूरों और आम नागरिकों का मतदान सुनिश्चित करने के लिए गठबंधन के सभी घटक संगठनों को एकजुट रूप से रणनीति बनाने का निर्देश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें