चलती ट्रेन से गिरकर युवक घायल, स्थिति नाजुक

शुक्रवार की अहले सुबह बरौनी-बछवाड़ा रेलखंड पर चलती ट्रेन से गिरने पर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By MANISH KUMAR | June 6, 2025 9:51 PM
an image

बरौनी. शुक्रवार की अहले सुबह बरौनी-बछवाड़ा रेलखंड पर चलती ट्रेन से गिरने पर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है, जो बेगूसराय सदर अस्पताल में इलाजरत है. घटना बरौनी स्टेशन से लगभग 07 किलोमीटर दूर बरौनी बछवाड़ा रेलखंड की बतायी जा रही है. गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान पूर्णिया जिला के मुफस्सिल रानीपतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया दिवानगंज वार्ड 09 निवासी सोनेलाला सहनी का पुत्र रोशन कुमार के रूप में किया गया. घटना के संबंध में घायल युवक के साथ सफर कर रहे मित्र ने बताया कि 05 जून की देर रात 09 मित्र पूर्णिया से सिवान बारात के लिए निकले. जिसमें पूर्णिया से सड़क मार्ग से कटिहार स्टेशन सभी पहुंचे और सिवान के लिए ट्रेन पकड़ा. जहां शुक्रवार की अहले सुबह बरौनी जंक्शन से ट्रेन खुली और लगभग 07 किलोमीटर दूर बरौनी बछवाड़ा रेलखंड पर उसका साथी जो गेट के पास बैठा था. उसकी आंख लग गई और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. साथ सफर कर रहे सभी दोस्तों को कुछ समझ नहीं आया और सभी ससमस्तीपुर स्टेशन पर उतर गये और अपने मित्र को फोन करने लगे. गनीमत थी कि घायल युवक होश में था और घायल ने अपने मित्र को घटनास्थल का लोकेशन भेजा जासके बाद सभी मित्र समसमस्तीपुर से सड़क मार्ग के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर रेल पुलिस पहुंच चुकी थी और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया. जहां गंभीर स्थिति में युवक इलाजरत है. वहीं रेल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version