गढ़पुरा में गला रेतकर युवक की हत्या, दो लोग हिरासत में

गढ़पुरा थाना क्षेत्र के दुनही पंचायत के कनौसी गांव के युवक का गला रेता शव शुक्रवार करीब दस बजे दिन को कांवर बहियार से बरामद किया गया.

By MANISH KUMAR | June 6, 2025 9:44 PM
an image

गढ़पुरा. गढ़पुरा थाना क्षेत्र के दुनही पंचायत के कनौसी गांव के युवक का गला रेता शव शुक्रवार करीब दस बजे दिन को कांवर बहियार से बरामद किया गया. मृत युवक की पहचान कनौसी वार्ड 03 निवासी स्व वशिष्ठ सिंह का करीब 25 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार उर्फ बाबुल के रूप में की गई है. मृतक तीन भाई में सबसे छोटा था जो होम ट्यूशन पढ़ाकर परिवार का भरण पोषण किया करता था. जिसका शादी पिछले वर्ष मार्च महीना में हुआ था. घटना के संबंध में मृतक के भाई रविंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार दिन में मेरा भाई बाइक से मुझे घर पहुंचाया था और वह ट्यूशन पढ़ाने की बात कहकर घर से निकला था. अंतिम ट्यूशन कनौसी में पदुम महतो के घर पढ़ाने गया था. पदुम महतो ने बताया कि उसको किसी का फोन आया तो धर्मेंद्र ने मनिकपुर में भी ट्यूशन पढ़ाने की बात कहकर करीब साढ़े पांच और छह बजे के बीच कनौसी स्थित मेरे घर से निकले और वापस घर नही लौटे. मृतक के भाई ने बताया कि वह 8 से 8:30 बजे रात तक घर लौट आता था. उसके नहीं लौटने पर हम लोगों ने उसके मोबाइल पर फोन लगाया तो उसका फोन बंद पाया गया. कई बार प्रयास किया लेकिन फोन नहीं लगा. इसके बाद उसे ढूंढने के लिए मनिकपुर गांव के तरफ निकला तो बीरेंची राम जो शराब भी बेचा करता है उसको पूछा तो उसने बताया कि शाम में मेरे यहां चार लड़का बैठकर शराब पिया था. वापस में सबको कुछ बकझक भी हुआ था. उसके बाद एक ही बाइक पर चारो युवक बैठकर कहीं निकल गया. इसके बावजूद भी मृतक का भाई रविंद्र कुमार ने उसे खोजने का भरपूर प्रयास किया लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल सका. शुक्रवार करीब दस सुबह सकड़ा गाँव से आगे श्रीपुर गाछी से नीचे बहियार में एक शव होने की जानकारी मिली. घटनास्थल पर पहुंचे तो काला शर्ट और पेट में खेत में पड़ा मेरे भाई का ही शव था जिसका गला रहता हुआ पाया गया. बताया गया कि घटना के बाद से ही मृतक का मोबाइल एवं उसका बाइक भी गायब है. घटना के पीछे क्या कारण हो सकता है इसका अब तक कोई पता नहीं चल सका है. हालांकि पुलिस हरेक बिंदु पर जांच कर रही है.

सीमा विवाद में कई घंटे तक नहीं उठा शव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version