बखरी. दो करोड़ युवा को हर वर्ष नौकरी देने का झांसा देकर सत्ता में आयी भाजपा सरकार आलोचनाओं के दबाब में युवाओं को अग्निवीर का झुनझुना थमाकर अपना पल्ला झाड़ ली. उक्त बातें करते हुए गुरुवार को यूथ फेडरेशन के 10वें बखरी अंचल सम्मेलन का उद्घाटन भाषण करते हुए ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष शम्भू देवा ने कही. प्रखण्ड संयोजक जितेन्द्र जीतू ने कहा कि बखरी प्रखंड में यूथ फेडरेशन के संघर्ष का इतिहास रहा है. आज सलौना स्टेशन पर जितनी भी सुविधाएं दी जा रही है. इन मांगों के समर्थन में हमारा संगठन बीते साल 2009 में सलौना स्टेशन पर धरना दिया था. जिसमें हमारे संगठन के तत्कालीन जिला उपाध्यक्ष एवं वर्तमान बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान,बलराम स्वर्णकार,सुरेश सहनी सहित धरना को समर्थन करने आए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी, कांग्रेस नेता कमलेश कंचन, सीपीआई अंचल मंत्री शिव सहनी एवं सिकंदर खान पर मुकदमा भी किया गया था. सम्मेलन का अभिनंदन निवर्तमान अध्यक्ष संजय राय एवं उपाध्यक्ष बलराम स्वर्णकार ने किया. वहीं एआईएसएफ के प्रखंड सचिव मो शबाब ने पच्चीस सदस्यीय अंचल कमेटी और दस सदस्यीय सचिव मंडल का प्रस्ताव दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें