बेगूसराय. सोमवार की शाम डंडारी थाना क्षेत्र के राजोपुर गांव के समीप बूढ़ी गंडक नदी के पास बाइक सवार अपराधियों ने लगभग 42 वर्षीय हरेराम पासवान उर्फ हरिया की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने उसके सिर में तीन गोलियां मारी है. हत्या की खबर मिलते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस सूत्रों की माने तो मृतक आपराधिक चरित्र का व्यक्ति था. वह डंडारी थाना क्षेत्र और नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र का कुख्यात बदमाशों में शामिल था. घटना की जानकारी मिलते ही डंडारी थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार वारदात से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. इससे डंडारी थाना अध्यक्ष को भी चोट आने की खबर है. साथ ही घटना से गुस्साये लोगों ने राजोपुर गांव में रोड़ेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. इससे गांव के लोग डर के मारे अपने घरों में छुपे रहे. डंडारी थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेने का प्रयास कर रही है, लेकिन मृतक के ग्रामीण और उनके परिजन शव उठाने देने के लिए तैयार नहीं है. कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है.
संबंधित खबर
और खबरें