Bettiah : गंडक बराज से छोड़ा गया 1.71 लाख क्यूसेक पानी
गंडक बराज वाल्मीकिनगर से सोमवार की शाम समाचार प्रेषण तक लगभग 1 लाख 71 हजार क्यूसेक पानी गंडक नदी में छोड़ा गया.
By ISRAEL ANSARI | August 4, 2025 5:25 PM
वाल्मीकिनगर.
गंडक बराज वाल्मीकिनगर से सोमवार की शाम समाचार प्रेषण तक लगभग 1 लाख 71 हजार क्यूसेक पानी गंडक नदी में छोड़ा गया. इससे तटवर्ती वन क्षेत्र समेत पड़ोसी राज्य उत्तर-प्रदेश के समीपवर्ती क्षेत्रों में पानी का जमाव होने की आशंका बढ़ चली है. गंडक बराज के कनीय अभियंता प्रमोद कुमार सिंह की मानें तो नेपाल के जल ग्रहण वाले क्षेत्र में हो रहे दो दिन से लगातार रुक-रुक कर बारिश से जलस्तर बढ़ने लगा है. जलस्तर की और बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. सोमवार की देर शाम तक जलस्तर में और वृद्धि हो सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार की देर शाम तक पानी 2 लाख क्यूसेक के पार जा सकता है. बीते दिनों से लगातार गंडक बराज के जलस्तर में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. अभियंता ने बताया कि गंडक बराज के सभी कर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी गेट खोल दिए गए हैं. गेटों के साथ जलस्तर की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है. बता दें कि जलस्तर में उतार-चढ़ाव के कारण वन क्षेत्र में कटाव होना शुरू गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .