सड़क हादसे में रिटायर्ड फौजी की मौत बाद पुलिस से मारपीट में 10 नामजद व चार दर्जन अज्ञात पर एफआईआर

बीते रविवार को सेना के सेवानिवृत सेना जवान की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गई थी.

By SATISH KUMAR | June 10, 2025 5:53 PM
an image

लौरिया. बीते रविवार को सेना के सेवानिवृत सेना जवान की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गई थी. मौत की सूचना पर पहुंचे परिजन और उनके समर्थकों द्वारा एनएच 727 को दस बजे रात्रि में अवरुद्ध कर थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मियों से मारपीट करने के साथ सरकारी पिस्टल और गन छीनने की कोशिश की गई थी. साथ ही पुलिस के साथ गाली गलौज करते हुए उन्हें रिश्वत लेकर ट्रक छोड़ने की बात मृतक के परिजनों द्वारा बार बार कही जा रही थी. इधर इस मामले में पुलिस की ओर से लौरिया थाना में मृतक के परिजनों में 10 व्यक्तियों को नामजद करते हुए अन्य 40-50 अज्ञात लोगों पर एफआइआर दर्ज किया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिन व्यक्तियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है, उसका वीडियो फुटेज है. उनलोगों ने पुलिस से मारपीट तो किया ही, साथ ही साथ सरकारी पिस्टल और गन छीनने की भी कोशिश की. मृतक के परिजनों द्वारा बार बार पुलिस पर आरोप लगाया जा रहा था कि पुलिस ने ट्रक को छोड़ दिया है, जबकि वे पुलिस द्वारा बार बार समझाया जा रहा था कि ट्रक थाना में सुरक्षा की दृष्टि से रखा गया है. परिजनों और उनके समर्थकों द्वारा गुंडागर्दी किया जा रहा था. पुलिस वीडियो फुटेज में सभी मारपीट और झगड़ा करने वाले को चिन्हित कर ली है. थानाध्यक्ष श्री शर्मा ने एफआइआर में दर्ज अभियुक्तों का नाम फिलहाल बताने से परहेज कर रहे हैं, ताकि ये अभियुक्त फरार न हो सकें. उन्होंने कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बक्शा जाएगा, उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version