100 महिलाएं ने भरी माई बहिन योजना का फार्म

बगहा पुलिस जिला के जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह के दिशा निर्देश पर शहर के वार्ड नंबर 35 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गयी.

By SATISH KUMAR | June 19, 2025 5:57 PM
feature

बगहा. बगहा पुलिस जिला के जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह के दिशा निर्देश पर शहर के वार्ड नंबर 35 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गयी. इस दौरान की बहुप्रतीक्षित योजना माई बहिन योजना के प्रचार प्रसार 100 महिलाएं ने फार्म भरी और क्रियान्वयन हेतु अधिक से अधिक लोगों के बीच संगोष्ठी और कार्यक्रम किए. इसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और माई बहन योजना को धरातल पर लाने हेतु कांग्रेस नेता उमेश गुप्ता भी शिरकत किया. उपस्थित कार्यकर्ताओं और लोगों के बीच माई बहिन योजना के बारे में बताया तथा जननायक राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर कांग्रेस नेता ने बताया कि जिले के बगहा विधानसभा में कॉपी, कलम तथा अन्य सामान का वितरण किया गया. वही राहुल गांधी के 55वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में माई बहन योजना हेतु संकल्पित किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस नेता उमेश गुप्ता के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता विधानसभा प्रभारी प्रिंस लिंगन, वार्ड पार्षद मदन यादव, ललिता देवी, सुरेश चौधरी, बृझन राम, रुखमाणी देवी, संख्या देवी, चिंतामणि देवी, गायत्री देवी और समर्थक मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version