कलश यात्रा के साथ 24 घंटे का हरि संकीर्तन शुरू

नगर के बगहा दो स्थित वार्ड नंबर 12 नरईपुर ब्रह्म स्थान परिसर में मोहल्लेवासियों के सौजन्य से 24 घंटा हरि संकीर्तन का आयोजन किया गया है.

By SATISH KUMAR | July 17, 2025 6:04 PM
feature

बगहा. नगर के बगहा दो स्थित वार्ड नंबर 12 नरईपुर ब्रह्म स्थान परिसर में मोहल्लेवासियों के सौजन्य से 24 घंटा हरि संकीर्तन का आयोजन किया गया है. इसको लेकर गुरुवार को 151 कुंवारी कन्याओं व श्रद्धालु भक्तों ने संयुक्त रूप से गंडक नदी से जलबोझी को लेकर वार्ड व मोहल्ले का भ्रमण करते हुए पटेसरा माई स्थान भ्रमण करते हुए डुमवलिया मोड एनएच 727 मुख्य पथ होते रेलवे ढाला चौराहा से गंडक नदी नारायणापुर घाट पहुंचा. जहां प्रख्यात विद्वान आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना करते हुए कलश में जल भरा गया. इसके उपरांत पुन: श्रद्धालु भक्तों का जत्था जय घोष के साथ ब्रह्म स्थान पहुंचा और अखंड हरि संकीर्तन का शुभारंभ किया गया. उक्त जानकारी देते वार्ड पार्षद पंकज मिश्र ने दी. उन्होंने बताया कि हरि संकीर्तन व पूजा अर्चना में अभिषेक मिश्र, दीनानाथ यादव, राजेंद्र सिंह, आशीष मिश्र उर्फ रोशन बाबा, मल्लू पटेल, राजकिशोर लेहरा, रविकेश पटेल आदि का सराहनीय योगदान मिल रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version