बगहा. नगर के बगहा दो स्थित वार्ड नंबर 12 नरईपुर ब्रह्म स्थान परिसर में मोहल्लेवासियों के सौजन्य से 24 घंटा हरि संकीर्तन का आयोजन किया गया है. इसको लेकर गुरुवार को 151 कुंवारी कन्याओं व श्रद्धालु भक्तों ने संयुक्त रूप से गंडक नदी से जलबोझी को लेकर वार्ड व मोहल्ले का भ्रमण करते हुए पटेसरा माई स्थान भ्रमण करते हुए डुमवलिया मोड एनएच 727 मुख्य पथ होते रेलवे ढाला चौराहा से गंडक नदी नारायणापुर घाट पहुंचा. जहां प्रख्यात विद्वान आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना करते हुए कलश में जल भरा गया. इसके उपरांत पुन: श्रद्धालु भक्तों का जत्था जय घोष के साथ ब्रह्म स्थान पहुंचा और अखंड हरि संकीर्तन का शुभारंभ किया गया. उक्त जानकारी देते वार्ड पार्षद पंकज मिश्र ने दी. उन्होंने बताया कि हरि संकीर्तन व पूजा अर्चना में अभिषेक मिश्र, दीनानाथ यादव, राजेंद्र सिंह, आशीष मिश्र उर्फ रोशन बाबा, मल्लू पटेल, राजकिशोर लेहरा, रविकेश पटेल आदि का सराहनीय योगदान मिल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें