बगहा. नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर बगहा रेलवे स्टेशन यार्ड के समीप शुक्रवार की मध्य रात्रि मालगाड़ी ट्रेन की ठोकर से एक 25 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. रेल आरपीएफ व जीआरपी ने गश्त के दौरान स्टेशन यार्ड के समीप युवक को मृत देखा. वहीं युवक की जांच पड़ताल करने के दौरान उसके पॉकेट से आधार कार्ड मिला. जिसके आधार कार्ड से मृत युवक की पहचान सीमावर्ती उत्तर-प्रदेश के सिसवा बाजार निवासी राजन भारती के रूप में किया गया. वहीं पुलिस कर्मियों ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है. उक्त जानकारी रेल आरपीएफ पोस्ट बगहा प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि मृत युवक के आधार कार्ड से पहचान करते हुए उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है. सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे मृत युवक के परिजनों से कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को सुपुर्द कर दिया गया. इस दौरान पूछे जाने पर मृत युवक के भाई चिंटू ने बताया कि राजन बगहा में आयुर्वेद जड़ी-बूटी कार्य से आया था. कैसे दुर्घटना में मौत हो गयी. इसको लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. चिंटू ने बताया कि राजन का एक ढाई वर्षीय मासूम बच्ची भी है. अब उसका कौन सहारा होगा. इतना कहते हुए वह फूट-फूटकर रोने लगा.
संबंधित खबर
और खबरें