बगहा. नगर परिषद बगहा प्रशासन द्वारा पीएम शहरी आवास योजना के तहत गरीब बीपीएल परिवार के लाभुकों को सुरक्षित आवासन को लेकर पीएम आवास योजना के तहत 2 लाख की राशि मुहैया कराई जा रही है. जिसके तहत नप प्रशासन द्वारा नगर के वार्ड नंबर 15, 16, 17 एवं 18 के कुल 26 लाभुकों का चयन किया गया था और विभागीय निर्देश के आलोक में उन्हें तीन किस्तों में आवास निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराई गयी थी. जिसके तहत चयनित लाभुकों को द्वारा तय सीमा के अंदर आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया. जिसको लेकर नप प्रशासन द्वारा गृह स्वामियों को नव निर्माणाधीन आवास में प्रवेश के लिए चाबी सौंपते हुए आवास में रहने की अनुमति दी गयी. उक्त जानकारी नप कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ने दी. उन्होंने बताया कि पीएम आवास गृह प्रवेश योजना कार्यक्रम के दौरान सभापति पुष्पा गुप्ता, उप सभापति रश्मि रंजन, टाउन प्लानर चंदन कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी अब्दुल बाकी, नगर प्रबंधक चंदन रौनियार, प्रधान लिपिक रोशन कुमार, मो. समीर, राम कुमार, अनिल कुमार, अभय कुमार आदि जनप्रतिनिधि एवं कर्मी मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें