हरहा नदी में डूबे 40 वर्षीय सुनील की शव को 18 घंटे बाद एसडीआरएफ टीम ने किया बरामद

गुरुवार देर शाम हरहा नदी में डूबे मलपुरवा वार्ड 34 निवासी 40 वर्षीय सुनील कुशवाहा की शव को एस डीआर एफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मलपुरवा के पास घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है.

By SATISH KUMAR | July 4, 2025 6:22 PM
an image

बगहा. गुरुवार देर शाम हरहा नदी में डूबे मलपुरवा वार्ड 34 निवासी 40 वर्षीय सुनील कुशवाहा की शव को एस डीआर एफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मलपुरवा के पास घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है. नगर थाना पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया है. वह पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई हैं. बता दें कि गुरुवार शाम सुनील कुशवाहा हरहा नदी किनारे घूमने गए थे. इसी दौरान उनका पैर अचानक फिसल गया और गहरे पानी में चले जाने से डूब गए. जैसे ही घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली वे बगहा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस गंभीरता से लेते हुए पुलिस घटनास्थल पहुंची और स्थानीय तैराकों के सहयोग से जांच शुरू की. लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. बिहार आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भीष्म साहनी ने किया निरीक्षण घटना की सूचना बिहार आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह विधान पार्षद भीष्म साहनी ने डीएम धर्मेंद्र कुमार को दी थी. इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंचकर हरहा नदी में शव की तलाश शुरू कर दिया. वहीं स्थानीय पूर्व वार्ड पार्षद विनोद कुशवाहा ने बताया कि सुनील कुशवाहा नदी किनारे अकेले गए थे. अचानक फिसलने से हादसा हुआ एसडीआरएफ की टीम शुक्रवार की सुबह खोज शुरू कर दी रात्रि होने को लेकर कोई सुराग नहीं लगा फिर पुनः एसडीआरएफ की टीम शुक्रवार को खोज शुरू कर दिया जिसको काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद कर लिया. वहीं डीएम के निर्देश पर बगहा एक सीओ नर्मदा श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच स्थिति का मुआयना किया था. सुनील अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था कैसे चलेगा पूरे परिवार का खर्च गौरतलब हो की सुनील अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था उसके नहीं रहने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वह अपने पीछे बच्चे, पत्नी और बुढ़ी मां को छोड़ गया है. नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव का पोस्टमार्टम बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version