Bihar: लूट की योजना बना रहे थे 5 अपराधी, पुलिस ने पहले ही कर लिया गिरफ्तार, कई खतरनाक हथियार बरामद

Bihar: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर बाल्मीकि नगर थाना में एक, पटखौली में दो एवं बगहा थाने में एक मामला दर्ज है. ये सभी पिछले दिनों बाल्मीकि नगर में सीमेंट व्यवसाई से हुई 1.88 लाख लूट मामले में भी शामिल थे.

By Paritosh Shahi | March 29, 2025 4:31 PM
an image

Bihar, चंद्रप्रकाश आर्य: पश्चिम चंपारण जिला के पुलिस जिला बगहा में लूट घटना की योजना को लेकर एकत्र हो रहे अपराधियों के गिरोह का पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. नगर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक नंबरा रोड से लूट को लेकर एकत्र हो रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है . गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने इस गिरोह के दो अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है . सभी गिरफ्तार अपराधी बाल्मीकिनगर एवं पटखौली थाना क्षेत्र के लुट और चोरी के मामले में संलिप्त है.

क्या-क्या बरामद हुआ

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो बाइक एक रिवाल्वर, एक देसी कट्टा, आठ जिंदा कारतूस, चार मोबाइल, एक ऑटो, तीन बैटरी सहित 7 हजार रुपए नगद बरामद किया है.एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी . उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी नगर थाना क्षेत्र के एक नंबरा में अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र हो रहे हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: Bihar: गड़बड़ी की तो खैर नहीं, बिहार में चप्पे-चप्पे पर राज्य और केन्द्रीय पुलिस बलों की तैनाती, डीजे बजाया तो होगी कार्रवाई

कैसे हुआ खुलासा

एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में गठित एसआईटी के टीम के द्वारा छापेमारी की गई. जिसमें तीन अपराधी संजय यादव,अनिल कुमार और गोलू कुमार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में दो अन्य अपराधी ओम कुमार यादव और दीपू यादव की पहचान हुई एवं उनकी भी गिरफ्तारी की गई . इस प्रकार पुलिस ने लूट के गिरोह का उद्वेदन किया है.

इसे भी पढ़ें: Amit Shah: ‘नव भारत के नव चाणक्य का स्वागत है’, शाम 7:45 पटना पहुचेंगे अमित शाह, जोरदार स्वागत की तैयारी

सभी को मिलेगा रिवॉर्ड

पूछताछ में अपराधियों ने इन कांडों में अपनी संलिप्त भी स्वीकार की है. गिरफ्तार अपराधियों ने कई और नाम बताए. जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जायेगा. एसपी ने बताया कि अभियान में शामिल एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, पुलिस इंस्पेक्टर सह नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार , एसआई दिलीप सिंह, एसआई अनीश कुमार, एसआई मोहित कुमार, एसआई उत्तम कुमार, एसआई उत्पल कांत,एएसआई इक्तेद्दार अहमद, एएसआई शिवकुमार और थाना रिजर्व गार्ड को पुलिस प्रशासन द्वारा रिवॉर्ड भी दिया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version