बेतिया. बैरिया थाना क्षेत्र के भिखारी चौक के समीप एक बगीचे में जबरन ले जाकर कतिपय तत्वों ने हथियार के बल पर बैरिया निवासी वकील मियां से 50 हजार रुपये नगद समेत मोबाईल एवं अन्य सामान लूट लिया. मामले में बकील मियां के शिकायत पर बैरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दो नामजद समेत पांच छह अज्ञात लोगो को आरोपी बनाया गया है. थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि मामले में छोटू कुमार, रोहन कुमार व पांच-छह अज्ञात को आरोपित किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. दर्ज प्राथमिकी में वकील मियां ने बताया है कि वे 10 जून को सुभाष राम के घर से जमीन बिक्री का शेष बचे पैसा लेकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में घात लगाए छोटू कुमार, रोहन कुमार व पांच-छह अज्ञात लोगों ने चाकू दिखाकर बाइक छीन लिया और उनका मुंह बांध दिया. बाइक पर बैठाकर भिखारी चौक के बगल के एक बगीचा में ले गए. पॉकेट में रखे रुपये, बाइक व मोबाइल फोन छीनने लगे. विरोध करने पर छोटू कुमार ने गले पर चाकू से प्रहार कर दिया. जिससे गला जख्मी हो गया. अन्य आरोपितों ने लोहे के रॉड से मारपीट कर जमीन पर गिरा दिया. बाद में अपराधी उसे मृत समझकर भाग गए. अपराधियों के भागने के बाद वकील मियां किसी तरह वहां से गांव की ओर आए और टेंपो पर बैठकर बैरिया अस्पताल पहुंचे.
संबंधित खबर
और खबरें