नरकटियागंज में सीओ बन ठगे 95 हजार, गोताखोर की नौकरी के नाम पर जालसाजी

नरकटियागंज के डीके शिकारपुर गांव के छह गोताखोरों से अंचलाधिकारी (सीओ) बनकर 95 हजार रुपये की ठगी कर ली गई है.

By SATISH KUMAR | July 6, 2025 6:21 PM
feature

नरकटियागंज. नरकटियागंज के डीके शिकारपुर गांव के छह गोताखोरों से अंचलाधिकारी (सीओ) बनकर 95 हजार रुपये की ठगी कर ली गई है. इस मामले में पीड़ितों ने शिकारपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. ठगी की यह घटना 28 से 30 जून के बीच की है. सीओ बन कर रूपये ठगी करने का मामला सामने आने पर अंचल प्रशासन से लेकर पुलिस महकमे तक हड़कंप मच गया है. सीओ सुधांशु शेखर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिस व्यक्ति ने सीओ बन कर रूपये ठगी की उस पर और अकाउंट में पैसा जमा कराने वाले दो लोगो के विरूद्ध एफआईआर का निर्देश दिया है. वहीं शिकारपुर पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है. मामले में गोताखोर मोटू सहनी, हीरालाल सहनी, विनोद सहनी, मनोज सहनी, दीपू सहनी व हिरामन सहनी ने एफआईआर में बताया कि 26 जून को उन्हें अंचलाधिकारी के नाम पर बुलाया गया. वहां उनसे फोटो और मोबाइल नंबर लिए गए और कहा गया कि जल्द ही गोताखोर के पद पर उनकी बहाली कर दी जाएगी. इसके बाद 28 जून को मोबाइल नंबर 8797287179 से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को नरकटियागंज सीओ बताते हुए कहा कि वह बेतिया जा रहे हैं और सभी की नौकरी पक्की कराने के लिए काम कर रहे हैं. बदले में प्रत्येक से 20-20 हजार रुपये फोन पे के माध्यम से उसी नंबर पर भेजने को कहा गया. भरोसे में आकर सभी गोताखोरों ने कुल 95 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. जालसाजी करने वालों का जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version