मनाेर नदी पर बनेगा पुल, आधा दर्जन गांव जुड़ेगा

वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के गोनौली व गौरार के बीच मनोर नदी पर 29 करोड़ रुपये की लागत से 268.36 मीटर लंबा पुल बनेगा.

By SATISH KUMAR | July 8, 2025 5:58 PM
feature

बगहा. वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के गोनौली व गौरार के बीच मनोर नदी पर 29 करोड़ रुपये की लागत से 268.36 मीटर लंबा पुल बनेगा. ग्रामीण निर्माण विभाग टेंडर निकाल चुका है.एक अगस्त तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. उसके बाद पुल पर निर्माण कार्य.शुरू हो जाएगा.पुल के बन जाने से चंपापुर गोनौली पंचायत के गोनौली, गोंरार समेत आधा दर्जन से अधिक गांव के लगभग 25 हजार लोगों को आवागमन में दिक्कत नहीं होगी.हरनाटाड़ क्षेत्र के गोनौली से गौरार नदी पर पुल न होने से यहां के लोगों को लंबा सफर तय कर मुख्यालय व अन्य जगहों पर जाना पड़ता था.क्षेत्र लोग लंबे समय से विधायक से पुल की मांग कर रहे थे.वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान इलाके की जनता से वादा किया था कि यदि मनोर नदी पर पुल नहीं बना तो दोबारा वोट मांगने नहीं आऊंगा. देर हुई .लेकिन सुशासन की सरकार ने जनता की समस्या को समझा और अब इस नदी पर पुल निर्माण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है. करीब 29 करोड़ की लागत से उक्त पुल का निर्माण शीघ्र शुरू होगा.उन्होंने कहा कि पुल के लिए वे सदन में भी मामला उठा चुका है.ग्रामीण निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी से कई बार मिल चुके और जिसके चलते उनकी मेहनत रंगलाई और टेडर होने के बाद अब लोगो में विधायक के प्रति विश्वास जग गया है कि मनोर नदी पर अब पुल बन जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version