ऐतिहासिक पिंजरापोल गौशाला परिसर में 14.90 लाख से बनेगा नया गौपालन शेड : गरिमा

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि महात्मा गांधी जी के चंपारण सत्याग्रह काल में नगर में स्थापित पिंजरा पोल गौशाला में गौ-पालन व्यवस्था को और सुविधा संपन्न और व्यवस्थित बनाया जाएगा.

By SATISH KUMAR | June 13, 2025 9:22 PM
an image

बेतिया. महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि महात्मा गांधी जी के चंपारण सत्याग्रह काल में नगर में स्थापित पिंजरा पोल गौशाला में गौ-पालन व्यवस्था को और सुविधा संपन्न और व्यवस्थित बनाया जाएगा. सदर एसडीएम की अध्यक्षता वाली गौशाला प्रबंध कार्यकारिणी समिति द्वारा लिखित अनुरोध पर नगर निगम बोर्ड ने गौपालन के लिए अतिरिक्त काऊ शेड निर्माण की योजना को पारित किया है. महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि पारित प्रस्ताव के अनुसार कुल 14.90 लाख की लागत से पिंजरापोल गौशाला परिसर के खाली भूखंड पर में गायों सुव्यवस्थित भोजन और आवासन के लिए नए और अतिरिक्त काऊ शेड का नया निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि 72 फीट लंबे और 31 फीट चौड़े इस नए काऊ शेड के तीन साइड से ढाई फीट की ऊंचाई में प्लास्टर के साथ पक्की घेराबंदी कराई जाएगी. 72/31 आकर के इसके फर्श की पक्की ढलाई भी कराई जाएगी. महापौर ने बताया कि इस नए गौशाला काऊ शेड में दो उच्च शक्ति और आधा दर्जन निम्न प्रकाश क्षमता फ्लैश लाइट अधिष्ठापन का प्रस्ताव भी नगर निगम बोर्ड द्वारा उनकी अध्यक्षता में संपन्न बैठक में पारित किया गया है. बोर्ड से पारित प्रस्ताव और प्रशासनिक स्वीकृति के आलोक में जारी कार्यादेश पर अमल तेज करने के लिए महापौर श्रीमती सिकारिया गौशाला प्रबंध समिति के सचिव सुरेश सिंघानिया और नगर निगम के अभियंता सुजय सुमन के साथ कार्यारंभ को लेकर स्थल निरीक्षण किया. इस मौके पर सचिव श्री सिंघानिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के इस ऐतिहासिक धरोहर की बुनियादी समस्याओं का निदान का निर्णय के लिए हमारी पूरी प्रबंध समिति महापौर गरिमा देवी सिकारिया के साथ एक एक नगर निगम पार्षदगण का धन्यवाद करती है. उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि महापौर महोदया की पहल पर नगर निगम बोर्ड इस ऐतिहासिक धरोहर की अन्य समस्याओं का भी क्रमवार निदान/समाधान करेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version