बेरोजगारी, पलायन व अपराध के मुद्दे पर जिला कांग्रेस व युवा कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन व तालाबंदी आज

गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के तत्वावधान में समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित होगा.

By SATISH KUMAR | June 11, 2025 6:39 PM
an image

बेतिया. कांग्रेस बेतिया पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी ने कहा कि नौकरी दो या सत्ता छोड़ों, अपराध मुक्त बिहार बनाने, रोजगार देने पलायन रोकने, शिक्षा को बढ़ावा देने की मांग को लेकर गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के तत्वावधान में समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित होगा. वे बुधवार को प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मांग को लेकर समाहरणालय गेट पर ताला बंद भी किया जाएगा. इसके लिए चाहे जेल भी जाना पड़े. वहीं यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवपुजारी ने कहा कि प्रदेश में करीब 05 लाख नौकरी खाली है. बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है. आज भी जंगल राज कायम है. सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार चरण पर है. इन सभी मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट होकर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास मौजूद रहेंगे. प्रेस वार्ता में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल तिवारी, जिला कॉडिनेटर शिशिर श्रीवास्तव, विनय यादव, म. एजाज, ब्रह्मानंद पांडेय, उमेश कुमार सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहे. इधर जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव सह संगठन प्रभारी मोहम्मद हसन ने जारी बयान में बताया है कि प्रदेश कमेटी के निर्देश पर जिला नियोजनालय सह डीआरसीसी के समक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बेरोजगारी के खिलाफ गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इसकी अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष भारत भूषण दुबे करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version