लौंरिया . गोबरौरा पंचायत के वार्ड छह निवासी पिंटु राउत के पुत्र विकास कुमार राज की तलाश में असम के नौवां गांव जिले के भोकट निवासी विनोद नाथ की छब्बीस वर्षीय पुत्री रुनझुन कुमारी पहुंची गयी है और चौबीस घंटे से गांव में ही जमी है. जानकारी के अनुसार रुनझुन भोकट में ब्यूटी पार्लर में काम करती थी. वहीं मजदूरी करने विकास भी गया था, जहां दोनों में आंखें चार हो गयी और प्रेम प्रसंग में विकास और रुनझुन एक-दूसरे के करीब आ गये. दोनों में संबंध गाढ़ा हुआ और मामला शादी की और बढ़ा. इधर विकास वहां से वापस अपने गांव गोबरौरा पहुंच गया. अपने कथित प्रेमी की तलाश में असम से युवती रुनझुन बिहार के लौरिया पहुंची और फिर इस क्रम में प्रेमी विकास के घर पहुंचकर जमी हुई है. जहां विकास के परिजन एवं विकास भी रुनझुन को रखने को तैयार नहीं है. इस मामले में गोबरौरा गांव के सरपंच हरिवंश दुबे से पूछे जाने पर बताया कि लड़की आई थी लड़का पक्ष तैयार नहीं है. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि असम की लड़की आई है. उसने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है. सूत्रों की मानें तो रुनझुन अभी भी गोबरौरा गांव के वार्ड छह में विकास के बगल के घर में ठहरी है और इस मामले में चर्चाओं का बाजार गर्म है. लड़की अपने लिए ग्रामीणों से न्याय की गुहार कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें