भितहा. शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक मासूम बालक के घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.जिसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि परसौना पंचायत के लक्ष्मीपुर कि रंग लाल गोंड के 2 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार अपने माता के साथ खेत में जा रहा था. तब तक तेज गति से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने ठोकर मार दी.जिससे घटनास्थल पर ही उक्त मासूम बालक की मौत हो गयी.जिसमें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है पुरे गांव में मातमी सन्नाटा है. दो अभियुक्त गिरफ्तार गया जेल वाल्मीकिनगर.जिला में चल रहे विशेष समकालीन अभियान के तहत वाल्मीकिनगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार की रात्रि दो न्यायालय के वारंटी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि न्यायाधीश अभिषेक कुमार सिंह जेएम प्रथम बगहा के टीआर नंबर 474/25 का एन बीडब्ल्यू वारंटी संतोष दास वर्ष साकिन कैलाश पुर नवका टोला तथा न्यायाधीश एस के गुप्ता सी जे एम द्वितीय श्रेणी का टीआर नंबर 410/25 आई एफ नंबर 136/08 के एनबी डब्ल्यू का गारंटी रमेश राम साकिन रमपुरवा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 07 लीटर चुलाई शराब के साथ दो महिला कारोबारी गिरफ्तार, जेल वाल्मीकिनगर.विशेष अभियान के तहत वाल्मीकिनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की देर रात थाना क्षेत्र के धंगड़हिया गांव में दो अलग अलग जगह छापेमारी कर लगभग 07 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ दो महिला शराब कारोबारी को धर दबोचा.थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि शराब व शराब कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष समकालीन अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाने के पीएसआई आशीष रंजन सिंह व रेशमी कुमारी ने धंगड़हिया गांव निवासी रीना देवी एवं रोशनी कुमारी के घर छापामारी कर लगभग सात लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया.गिरफ्तार महिला अभियुक्त के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 72 और 73/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया गया. पूर्व विवाद में मारपीट में 11 नामजद रामनगर. स्थानीय पुलिस ने धनरपा गांव के एक व्यक्ति से पूर्व विवाद में मारपीट में 11 लोगों को नामजद किया है.थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि धनरपा गांव निवासी जीउत साह ने लिखित शिकायत कर बताया है कि 20 जून की शाम को वह बाजार जा रहा था.तभी आरोपी प्रमोद साह, सुनीता देवी, दीपू कुमार, नीतीश कुमार,रितेश कुमार, पिंकी देवी इंदु देवी लालमुनि देवी, निरंजन साह, शिव दुलारी, रितेश साह, लाठी ,डंडा रड लेकर जान मारने की नीयत से घेर लिया.गाली देकर मारने लगे जिससे माथा फूट गया.पॉकेट से 7 हजार निकाल लिया.थानाध्यक्ष ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू है.
संबंधित खबर
और खबरें