मैनाटांड़. स्थानीय थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में अपने काम से आये युवक असरफ अली को बाइक से आये चार युवकों ने तेज धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना गुरुवार की है. सूचना मिलते ही मैनाटांड़ थाना की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक इनरवा बसंतपुर निवासी महमद साबीर के सत्रह वर्षीय पुत्र अफसार अली को परिजनों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां पर उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि घायल युवक अफसार अली अपने गांव इनरवा से बसंतपुर गया हुआ था. जहां पर दो बाइक से आये चार युवकों ने तेज धारदार हथियार से अफसार अली पर हमला बोल दिया. जब अफसार अली घायल होकर सड़क पर गिर गया तो हमलावर भाग खड़े हुये. परिजनों ने बताया कि पूर्व में खेल के दौरान विवाद हुआ था. उसी के चलते आज यह घटना को अंजाम दिया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार पाल ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया था. ज़ख्मी का इलाज चल रहा है. पुलिस परिजनों से संपर्क बना आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें