Bettiha : वाहन जांच कर रही पुलिस पर युवक ने किया हमला

आरोपी की पहचान नगर के उहमी कंपाउंड निवासी के रूप में हुई है.

By DIGVIJAY SINGH | April 27, 2025 9:53 PM
an image

Bettiha : रामनगर. स्थानीय पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में पिस्टल छीनने, सिपाहियों से बदसलूकी, जातिसूचक शब्दों के प्रयोग करने, सरकारी कार्य में व्यवधान आदि मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि एसआई सह अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार गोंड़ ने लिखित आवेदन देकर बताया कि वे विशेष वाहन जांच अभियान में पुलिस बल के साथ अंबेडकर चौराहे पर थे. जहां रात के करीब 8 बजे एक 20 वर्षीय युवक लापरवाही से बिना हेलमेट बाइक चलाते भुवनेश्वर चौक से आता दिखा. उक्त जगह खड़ी सिपाही द्वारा रुकने का इशारा पर भी आगे बढ़ गया. उन्होंने रुकने का इशारा किया तो जान मारने की नियत से बाइक चढ़ाने का प्रयास किया. वही महिला सिपाही का कॉलर पकड़ लिया. इसमें पदाधिकारी ने उनसे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने, पिस्टल छीनने, बीच बचाव करते सिपाहियों पर फैट-मुक्का चलाने, दांत काटने आदि आरोप लगाया है. आरोपी की पहचान नगर के उहमी कंपाउंड निवासी के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version