चनपटिया. किसानों से धान अधिप्राप्ति कर मिलर को धान नहीं देने वाले पैक्सों के खिलाफ गाज गिर सकती है. चनपटिया प्रखंड के गीधा, अवरैया, लोहियरिया एवं सीरिसिया पैक्सों ने अभी तक सीएमआर जमा नहीं कराया है. इसकी जानकारी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अजीत कुमार भगत ने दी. उन्होंने बताया कि चनपटिया के कुल चार पैक्सों के पास करीब 223 मीट्रिक टन सीएमआर बचा हुआ है. इसके लिए उन्हें नोटिस देकर निर्धारित समय के भीतर धान जमा कराने का निर्देश दिया गया है. ऐसा नहीं करने वाले पैक्सों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है. बता दें कि सहकारिता विभाग के द्वारा लगातार सीएमआर जमा करवाने को लेकर पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद चार पैक्स अध्यक्षों ने सीएमआर जमा नहीं किया है. जिनमें चनपटिया के गीधा पैक्स को 100.21 मिट्रिक टन, अवरैया पैक्स को 63.139 मिट्रिक टन, लोहियरिया पैक्स को 37.809 मिट्रिक टन एवं सीरिसिया पैक्स को 21.589 मिट्रिक टन सीएमआर अब भी जमा कराना है.
संबंधित खबर
और खबरें