बगहा. नगर के कतिपय फुटपाथी दुकानदारों व अन्य लोगों द्वारा एनएच सर्विस रोड, नाला व सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर लिया गया है. जिस कारण सड़क संकीर्ण होने से बराबर यातायात प्रभावित हो रहा था. जिसको देखते हुए नगर प्रशासन की ओर से विशेष अभियान चलाकर बगहा एक तथा बगहा दो के विभिन्न चौक-चौराहा को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. इस दौरान नगर प्रशासन की टीम द्वारा बगहा एक में प्रखंड मुख्यालय चौराहा, गांधीनगर चौक, पारस नगर चौक, सीताराम आश्रम चौक, पशु अस्पताल चौक, चित्रांगदा सिनेमा चौक, लक्ष्मी चौक से लेकर बगहा अनुमंडलीय अस्पताल तक सड़क के दोनों किनारों पर हुए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया. वहीं बगहा दो स्थित रेलवे ढाला, स्टेट बैंक चौराहा, मीना बाजार रोड, रेलवे स्टेशन रोड के चौक चौराहा के दोनों तरफ से सर्विस रोड व नाला पर फुटपाथी दुकानदारों द्वारा ठेला खोमचा लगाकर किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया. साथ ही साथ अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी गयी कि अगर इसके बाद उनके द्वारा पुन: अतिक्रमण किया जाता है तो नगर प्रशासन उन पर कभी कार्रवाई करेगा. इस बाबत नप ईओ सरोज कुमार बैठा ने बताया कि नगर प्रशासन की ओर से बगहा एक में 115 तथा बगहा दो में 60 अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करते हुए उन्हें नोटिस दिया गया था एवं सभी अतिक्रमणकारियों को गुरुवार तक अतिक्रमण को खाली करने का निर्देश दिया गया था. इसको लेकर नगर प्रशासन की ओर से विगत दिनों प्रचार-प्रसार भी कराई गयी थी. बावजूद इसके अतिक्रमणकारी अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं थे. जिसके बाद नगर परिषद के टाउन प्लानर चंदन कुमार, सिटी मैनेजर चंदन कुमार एवं स्वच्छता पदाधिकारी अब्दुल बाकी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम के द्वारा पुलिस पदाधिकारी व यातायात पुलिस की देखरेख में मुख्य सड़क, सर्विस रोड व नाला को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. ताकि चौक-चौराहों पर लगने वाले जाम से आम लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. ईओ ने बताया कि नगर प्रशासन की ओर से अतिक्रमण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें