बगहा. प्रखंड को 10 क्विंटल ढैंचा बीज का आवंटन प्राप्त हुआ है. ऐसे में कृषि कर्मी दो दिनों के अंदर ढैंचा बीज का शत प्रतिशत उठाव पूरा कर ले. इसके अलावा मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत भी प्रखंड को धान बीज का आवंटन प्राप्त हो चुका है. कृषि कर्मी अपने-अपने पंचायत के प्रत्येक राजस्व गांव से से दो-दो किसानों का आवेदन इस योजना के तहत करें. ताकि इस योजना के तहत शत प्रतिशत बीज का उठाव किया जा सके. इस कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही या लापरवाही नहीं बरते. अन्यथा संबंधित कर्मी को चिन्हित करते हुए उनके विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी. उक्त बातें प्रखंड बगहा दो के बीएओ अरुण कुमार ने कही. वे सोमवार को ई-किसान भवन बगहा दो में कृषि कर्मियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पंचायत में चलाई जा रही कि किसान चौपाल योजना की पंचायतवार समीक्षा की एवं जिन पंचायत में चौपाल अभी शेष है उन पंचायत के कर्मियों को निर्देशित करते हुए अधिक से अधिक किसानों को चौपाल में शामिल करने का निर्देश दिया. साथ ही साथ मिट्टी जांच को लेकर किये जा रहे कार्यों की भी उन्होंने पंचायत वार समीक्षा की एवं संबंधित कर्मियों को शीघ्र ही मिट्टी के नमूना जिला कार्यालय को सुपुर्द करने का निर्देश दिया. ताकि समय पर किसानों को मृदा हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराया जा सके. इस अवसर पर प्रखंड के कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें