मैनाटांड़. एक ई रिक्शा के पलटने से सड़क किनारे खड़े पांच वर्षीय अली अंसारी की दबकर मौत हो गई. जबकि ई रिक्शा में बैठे चनपटिया के धुव्र प्रसाद और उनकी पत्नी उर्मिला देवी जख्मी हो गये. घटना शुक्रवार को बेतिया मैनाटांड़ मुख्य पथ में मेला चौक के पास का है. जख्मियों का इलाज स्थानीय सीएचसी में कराया गया. जानकारी के अनुसार एक ई रिक्शा बेतिया के तरफ से पैसेंजर को लेकर मैनाटांड़ आ रहा था. तभी मेला चौक के पास बाइक से साइड लेने के दौरान वह अनियंत्रित हो गया. अनियंत्रित हुआ ई सड़क के किनारे खड़े मैनाटांड़ निवासी अफजल अंसारी के पांच वर्षीय पुत्र अली अंसारी पर ही पलट गया. मौके से ई रिक्शा चालक फरार हो गया. तुरंत ग्रामीण और परिवारजनों के सहयोग से बच्चे समेत दंपति को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं बेहतर इलाज के लिए गंभीर रूप से घायल अली अंसारी को बेहतर इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही अली अंसारी की मौत हो गयी. इधर अली अंसारी का शव घर आते ही परिवार जनों में कोहराम मच गया. मां नजमुल खातून, दादा मंसुर मियां, जालिम मियां, चाचा इब्राहिम मिया, इसरायल मियां, हसमुद्दीन मियां सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मैनाटांड़ थानाध्यक्ष राणा प्रसाद ने बताया कि मामले की जानकारी परिजनों के द्वारा नहीं दी गयी है. फिर भी जांच करवायी जा रही है. पीड़ित परिवार के तरफ से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें