Bettiha : बाबा साहब समता मूलक समाज के जनक : कृष्णनंद पासवान

सार्वजनिक अखाड़ा मेल मलंग बाबा 55 पुल परिसर में डॉ भीमराव अंबेडकर का सम्मान समारोह का आयोजन भाजपा द्वारा किया गया.

By DIGVIJAY SINGH | April 27, 2025 10:10 PM
an image

Bettiha : मझौलिया . सार्वजनिक अखाड़ा मेल मलंग बाबा 55 पुल परिसर में डॉ भीमराव अंबेडकर का सम्मान समारोह का आयोजन भाजपा द्वारा किया गया. इसमें मुख्य अतिथि गन्ना मंत्री कृष्णनंद पासवान, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की मंत्री रेणु देवी, क्षेत्रीय प्रभारी नगर निकाय बेतिया के राहुल कुमार, चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, बेतिया विधायक प्रतिनिधि संदीप कुमार श्रीवास्तव, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश आदि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि दलितों के कुल देवता है बाबा साहब. बाबा साहब की जीवनी व संघर्ष सबके लिए प्रेरणादायक है. कांग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महा दलित विरोधी है. कांग्रेस पार्टी दलितों के आरक्षण का विरोध करती है. बाबा साहब समता मूलक समाज के जनक रहे. पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की मंत्री रेणु देवी ने कहा कि भाजपा सरकार ने बाबा साहब को भारत रत्न देकर सम्मानित किया. भाजपा ने महादलित आयोग लाकर दलितों के उत्थान का काम किया है. आज दलित विकास के लिए 22 विकास योजनाएं संचालित हैं. देश विरोधी ताकतों पर प्रहार करते हुए मंत्री रेणु देवी ने स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी तरह सुरक्षित है। विदेशों में भी भारत का मान सम्मान बढ़ा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि देश के गद्दारों से सावधान रहे। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपने बच्चों को शिक्षित करने का परामर्श फाइन चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने कहा कि पंचायती राज में भाजपा द्वारा 35 फसदी आरक्षण देकर दलितों को समाज में हक और अधिकार देने का काम किया है. कांग्रेस और राजद के महागठबंधन को विधायक उमाकांत सिंह ने ठगबंधन करार देते हुए उनके बहकावे में नहीं आने का सलाह दिया. क्षेत्रीय प्रभारी नगर निकाय बेतिया के राहुल कुमार ने बाबा साहब को महामानव करार देते हुए उनके बताए हुए रास्तों पर चलने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान विरोधी कार्य करती है और राहुल गांधी संविधान की पुस्तक लेकर घूम रहे हैं तथा दलितों को ठगने का काम कर रहे हैं. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव विधायक प्रतिनिधि संदीप कुमार श्रीवास्तव, अचल नारायण शर्मा, अनिल राम आदि वक्ताओं ने बाबा साहब पर विस्तृत प्रकाश डाला. मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ, भिखारी सिंह सुशील जायसवाल, कमल मुखिया, विनोद ठाकुर, कृष्णा पासवान ,अरुण भारती, शंभू भारती, सुनील सिंह, मुकेश सहनी, अदालत सहनी, हीरालाल साह, हीरालाल कुमार पासवान, राम अनुप पांडेय, रिंकू श्रीवास्तव सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह मझौलिया मुखिया सत्य प्रकाश ने किया. आगत अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र व बुके देकर तथा फूल माला पहनाकर किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version