Smart Meter: छठ पूजा से पहले बेतिया में स्मार्ट मीटर रिचार्ज में गड़बड़ी, उपभोक्ता परेशान

Smart Meter: बिहार के बेत्तिया के अंतर्गत बगहा विद्युत स्मार्ट मीटर के रिचार्ज में आई तकनीकी गड़बड़ी से उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है .गौरतलब हो कि विगत 28 अक्टूबर से विद्युत स्मार्ट मीटर का रिचार्ज नहीं हो रहा है और ना ही स्मार्ट मीटर के द्वारा बैलेंस ही बताया जा रहा है ऐसे में बगहा शहर के दर्जनों उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गई है .

By Anshuman Parashar | November 6, 2024 2:50 PM
an image

Smart Meter: बिहार के बेत्तिया के अंतर्गत बगहा विद्युत स्मार्ट मीटर के रिचार्ज में आई तकनीकी गड़बड़ी से उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है .गौरतलब हो कि विगत 28 अक्टूबर से विद्युत स्मार्ट मीटर का रिचार्ज नहीं हो रहा है और ना ही स्मार्ट मीटर के द्वारा बैलेंस ही बताया जा रहा है ऐसे में बगहा शहर के दर्जनों उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गई है. महा पर्व छठ त्यौहार के इस सीजन में स्मार्ट मीटर में अचानक आई गड़बड़ी के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है .

स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी के कारण उपभोक्ताओं को हुई परेशानी

रिचार्ज नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है .महा पर्व छठ त्यौहार के इस सीजन में स्मार्ट मीटर में अचानक आई गड़बड़ी के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है .जिसकी शिकायत मिलते ही गंभीरता से लेते हुए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा के कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने एक नई पहल करते हुए बताया है कि विद्युत विभाग के एप में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आई है .

ये भी पढ़े: बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार कल, CM नीतीश कुमार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

उपभोक्ता विभाग के काउंटर पर स्मार्ट मीटर रिचार्ज कर सकते हैं

जिस कारण डिजिटल माध्यम से स्मार्ट मीटर रिचार्ज नहीं हो पा रहा है . कार्यपालक अभियंता ने बताया कि नॉर्थ बिहार के साइट या फिर सुविधा एप के माध्यम से उपभोक्ता स्मार्ट मीटर का रिचार्ज कर सकते हैं लेकिन आई त्रुटि के कारण रिचार्ज नहीं हो रहा है। जिसको देखते हुए विद्युत कार्यालय में भी स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने की व्यवस्था की गई है। उपभोक्ता विभाग के काउंटर पर स्मार्ट मीटर रिचार्ज कर सकते हैं . इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसको लेकर प्रचार प्रसार भी कर्मियों द्वारा कराया जा रहा है मोबाईल ऐप की त्रुटि दूर करने के लिए प्रयास जारी है .

रिपोर्ट- चंद्रप्रकाश आर्य, बगहा

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version