Bettiah News: दाह-संस्कार से लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत, जुगाड़ गाड़ी की चपेट में आने से हुआ हादसा
Bettiah News: बेतिया के भोगड़ी बाजार के पास एक महिला की जुगाड़ गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतका अपने पति के साथ मां के अंतिम संस्कार में शामिल हो कर अपने घर लौट रही थी।
By Aniket Kumar | October 26, 2024 1:02 PM
Bettiah News: बेतिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अपनी मां की दाह-संस्कार से लौट रही एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। दाह-संस्कार के बाद मृतक महिला अपने पति के साथ घर लौट रही थी। इसी दौरान जुगाड़ गाड़ी के चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। पूरी घटना बेतिया जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के भोगड़ी बाजार के पास स्थित पेट्रोल पंप के निकट की है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानिय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।
मृतका के पति का बयान
मृतका के पति ने बताया कि वह अपनी पत्नी राधिका देवी के साथ ससुराल जैतापुर अपनी सास के दाह-संस्कार में शामिल होने गए थे। अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहे थे। इसी दौरान भोगड़ी बाजार के निकट उलटी दिशा से आ रही जुगाड़ गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद झाझामेल (जुगाड़ गाड़ी) चालक मौके से फरार हो गया।
थानाध्यक्ष का बयान
घटना को लेकर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक महिला की पहचान गोपालपुर थानाक्षेत्र के दुखीछापर गांव के रामजी दास की पत्नी राधिका देवी के रूप में हुई है। उन्होंने आगे बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने जुगाड़ गाड़ी को जब्त कर लिया है। साथ ही मृतका के परिजनों की तरफ से की गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .