Bettiah में दूसरी लड़की के चक्कर में पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर जलाया, पीड़िता के मायके वालों ने हाथ पैर बांधकर…
Bettiah में दूसरी लड़की के चक्कर में एक युवक ने पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया. जिससे वह बुरी तरह जल गई है.
By Radheshyam Kushwaha | December 15, 2024 5:42 PM
Bettiah News: बिहार के बेतिया से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, जहां पर दूसरी लड़की के चक्कर में पति ने पेट्रोल छिड़ककर पत्नी को जला दिया. घटना के बाद आनन-फानन में घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. इस घटना के बाद पीड़िता के मायके वालों ने आरोपी पति को पकड़ कर उसका हाथ पैर बांधकर बेतिया जीएमसीएच में बैठा लिया. घायल महिला की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बसड़ा गांव निवासी मोहम्मद रफी की पत्नी शबाना खातून के रूप में हुई है.
दूसरी लड़की के चक्कर में पत्नी को जलाया
जानकारी के अनुसार, मोहम्मद रफी पत्नी के रहते दूसरी लड़की को चाहता था. उस लड़की के चक्कर में उसने अपनी पत्नी शबाना खातून को जिंदगी से अलग करना चाहता था. पति द्वारा पेट्रोल छिड़कर आग लगाने से वो बुरी तरह घायल हो गयी. मो. रफी की पत्नी शबाना खातून 8 माह की गर्भवती है. मायके वालों को जब इस बात की जानकारी हुई तब आनन फानन में बेटी को जीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
घायल महिला के पिता मोहम्मद हारुन ने बताया कि उनका दामाद मोहम्मद रफी किसी दूसरी लड़की के चक्कर में हमेशा रहता है, जब उनकी बेटी इस बात का विरोध करती थी तो वो उसे अक्सर मारता पीटता था. शनिवार की देर रात मो. रफी किसी लड़की से बात कर रहा था. लड़की से बात करने पर पत्नी शबाना खातून ने इसका विरोध किया, तब पति ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया. वही उसके पति को पीड़िता के मायके वालों पकड़ा और हाथ पैर बांधकर उसे बेतिया जीएमसीएच ले गये, जहां उसकी बीवी का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .