Bettiah : इंडिया गठबंधन के भारत बंद का बगहा में मिलाजुला असर
मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के विरोध में बुधवार को नगर में इंडिया गठबंधन भारत बंद का मिलाजुला असर रहा.
By ISRAEL ANSARI | July 9, 2025 5:05 PM
रामनगर.
मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के विरोध में बुधवार को नगर में इंडिया गठबंधन भारत बंद का मिलाजुला असर रहा. दर्जनों इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक पर धरना दिया. इसमें सरकार और निर्वाचन आयोग के खिलाफ नारेबाजी की गयी. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा यह गरीब विरोधी कानून है. इसे बिहार के जनता के सामने चुनाव आयोग ने साजिश के तहत जबरन थोपा है. बिहार के जनता ने चुनाव आयोग के इस मंशा को धत्ता बताते हुए खारिज करता है राज्यव्यापी बिहार बंद के आह्वान में (माले) राजद, कांग्रेस, वीआईपी, सीपीआई सरिखे सभी पार्टियों के शीर्ष नेताओं के नेतृत्व भाग लिया है. बैनर पोस्टर के माध्यम से अपना-अपना विरोध जताया. कहा कि इंडिया गठबंधन व मुख्य चुनाव आयोग द्वारा नया वोटर लिस्ट के जगह पर पुरानी वोटर लिस्ट से ही बिहार विधानसभा चुनाव हो. यही ऐसा नहीं हुआ तो यह आंदोलन आगे और आक्रामक होगा. इसकी सारी जवाबदेही भाजपा गठबंधन की होगा. बंदी में शामिल प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मोतिउर्रहमान, रविंद्र पांडेय, नरेश राम, लाल खां, शेख शानि, नौशाद आलम, साजिद हुसैन, अशोक यादव, संजय पाल, रिजवानुल कमर, गोविंद यादव, मदन राम, राजू लाल, विजय तिवारी, अब्दुल मजीद, अशर्फी मांझी आदि ने धरना प्रदर्शन किया.
चौतरवा .
कांग्रेस नेता जयेश मंगल सिंह के नेतृत्व में चौतरवा चौक पर लगभग डेढ़ घंटे धरना प्रदर्शन किया. महा गठबंधन के नारे ””””गरीबों को वोट से वंचित करने की साजिश नहीं चलेगी, विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया वापस लो”””” से पूरा चौतरवा चौक गूंज उठा. इस दौरान वाहनों के लिए मार्ग बदल कर जाने दिया गया. प्रदर्शन के दौरान महा गठबंधन के विभिन्न पार्टियों के नेता दिनेश यादव, बाल कुंअर यादव, हीरालाल प्रसाद यादव, मजिस्टर यादव, शिव नारायण यादव, शेष चंद यादव, हरी पड़ित, रविशंकर चौहान आदि उपस्थित रहे.
वाल्मीकिनगर.
मधुबनी .
स्थानीय प्रखंड के धनहा-बांसी मुख्य मार्ग पर इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता उपस्थित होकर घंटों चक्का जाम रखा.मौके पर प्रशासन के तरफ से मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मी सड़क जाम को हटवाने की कोशिश करते नजर आए. मौके पर नरेश शर्मा, शंभू साह, सिटू, जवाहर प्रसाद यादव, मुन्ना साह, बनारसी चारसिया, जयप्रकाश, अवधेश यादव, गौतम कुमार, मोती चौरसिया उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .