बगहा में युवती का शव त्रिवेणी कैनाल से बरामद, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

Bihar Crime: बगहा के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह त्रिवेणी कैनाल में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान पूजा कुमारी के रूप में हुई है, जो काष्ठ भंडार की निवासी और दो बच्चों की मां थी. पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

By Anshuman Parashar | January 27, 2025 6:42 PM
an image

Bihar Crime: बिहार के बेतिया में बगहा के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के गोल चौक के पास स्थित त्रिवेणी कैनाल में सोमवार सुबह एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतका की पहचान पूजा कुमारी के रूप में हुई

पुलिस ने शव की पहचान काष्ठ भंडार निवासी शंकर सिंह की 28 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी के रूप में की. पूजा कुमारी शादीशुदा थी और उसके दो छोटे बच्चे थे, आर्यन (5 वर्ष) और आयुष (11 वर्ष). मृतका का पति अंगद सिंह बाहर काम करता था और कुछ दिनों से घर पर ही था.

घर से लापता थी पूजा कुमारी

परिजनों के अनुसार, पूजा रविवार की शाम लगभग 4 बजे घर से लापता हो गई थी, जिसके बाद काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. सोमवार सुबह पूजा का शव त्रिवेणी कैनाल के पास पड़ा हुआ मिला. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

पति ने लगाए गंभीर आरोप

मृतका के पति अंगद सिंह ने बताया कि पूजा का मोबाइल काष्ठ भंडार निवासी इक्वाल दीवान के पास मिला था. साथ ही, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी अजय कुमार सिंह के साथ भी काम करती थी, जो महिला स्वाभिमान बटालियन में मुंशी के पद पर कार्यरत है. अंगद ने शक जताया कि इन दोनों की संलिप्तता हो सकती है और संभवतः पूजा को मारकर नहर में फेंक दिया गया है.

ये भी पढ़े: BIT Mesra के छात्र की पटना में मौत, हॉस्टल में मिला शव

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. हत्या के संदिग्ध पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन मामले की हर दिशा से जांच कर रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version