Bihar Crime: मुंह बांधकर गले व चेहरे पर किया कई वार, पति ने की बेरहमी से पत्नी की हत्या

Bihar Crime: पुलिस घटना से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है वही दूसरी ओर पुलिस प्रशासन द्वारा फॉरेंसिंग टीम भी घटना स्थल पहुंचकर वस्तुस्थिति स्थिति की जानकारी लेते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है.जल्द ही मामले का उद्भेदन करते हुए हत्या मामले में पति समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

By Ashish Jha | April 7, 2025 2:33 PM
an image

Bihar Crime: बेतिया, चंद्रप्रकाश आर्य. पश्चिम चंपारण जिले के पुलिस जिला बगहा में पति ने अपनी ही पत्नी का धारदार हथियार से गला व चेहरे पर बेरहमी से हमला कर मार डाला. मृत महिला के गला व चेहरे पर करीब आधा दर्जन से अधिक जख्म के निशान मिले हैं. घटना के बाद मौके से पति फरार हो गया है.घटना पुलिस जिला बगहा अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के खोतहवा पंचायत के देवीपुर गांव की है. सूचना मिलते ही धनहा थाना पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है. वही पुलिस मामले की गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. घटना के बाद आरोपी पति घर से फरार हो गया है. उक्त जानकारी धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने दी.

2005 में हुई थी शादी

घटना के संबंध में धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि मृत महिला की पहचान देवीपुर गांव निवासी भगन राम उर्फ राजेश राम की 30 वर्षीय पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई है. पूजा देवी के परिजनों ने अपने पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है. भगन राम उर्फ राजेश राम की शादी वर्ष 2005 में स्थानीय थाना क्षेत्र के खलवा पट्टी निवासी बुटेली राम की पुत्री पूजा से हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी. दोनों के एक पुत्र व दो पुत्री भी हैं जिसमें सबसे बड़ा पुत्र सोनू 12 वर्ष ,सुनीता 9 वर्ष व रितेश 7 वर्ष का है.

चार माह बाद लौटा था गांव

पूजा देवी के बच्चो से मिली जानकारी के अनुसार पिता भगन राम राजमिस्त्री का काम करता है. चार माह पूर्व हिमाचल मजदूरी करने गया था और रविवार की रात वह अपने घर देवीपुर आया और पूजा के मुंह पर कपड़ा बांध दिया और गन्ना काटने वाला धारदार हथियार टोका से वार करने लगा, जब इस घटना को देख 9 वर्षीय पुत्री सुनीता शोर गुल करते चिल्लाई तो उसको धमकी देकर चुप रहने को बोला. फिर डर के मारे बच्चे चुप हो गए. जब तक वार करता रहा जबतक पूजा लहू लोहान होकर जमीन पर गिर नहीं गई. फिर बच्चे चिल्लाते हुए बाहर अपने दादी को बुलाने पहुंचे. दादी आने से मना कर दिया.

पिता से अलग रहता था परिवार

भगन अपने परिवार माता पिता से अलग रहता है, जिसका एक भाई भी है, जो अपने माता पिता के साथ रहता है. वही पूजा के पिता भुटेली राम व माता बेचनी देवी ने बताया कि भगन पहले से ही शराब पिता था और बार बार मार पीट करता था. दो वर्ष पहले थाने में आवेदन दिया गया था. फिर पंचायत द्वारा सुलह समझौता करने के बाद जीवन यापन सही से चल रहा था. मायके वाले अपनी पुत्री के साथ हुआ दर्दनाक हत्या मामले में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

हत्या आरोपित फरार

धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि आरोपी पति घर से फरार है. फोरेंसिक जांच की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. आगे का अनुसंधान जारी है. वही पुलिस ने घटना स्थल से धारदार हथियार टोका को बरामद कर लिया है. पुलिस हत्या मामले में जांच पड़ताल कर रही है. मामले में आरोपी पति की गिरफ्तारी करने में पुलिस जुटी हुई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान किया जा रहा है.

Also Read: बिहार में मठ-मंदिरों की जमीन का रिकॉर्ड होगा ऑनलाइन, हटेगा अतिक्रमण

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version