Bihar Job: बेतिया में होमगार्ड के 311 पदों पर बहाली शुरू, 26 मई से 14 जून तक चलेगा अभियान

Bihar Job: बेतिया के सैकड़ों युवक-युवतियों के वर्दी पहनने का सपना जल्द ही साकार होगा. होमगार्ड जवानों की बहाली की तिथि तय हो गई है. 26 मई से बहाली अभियान शुरू होगी. बहाली की प्रक्रिया 14 जून तक चलेगी.

By Paritosh Shahi | May 13, 2025 9:07 PM
an image

Bihar Job: बेतिया में होमगार्ड जवानों की बहाली को लेकर कार्यालय में हलचल तेज हो गई है. बहाली को लेकर जिले के युवक युवतियों में काफी उत्साह है. वे जी जान लगाकर इसकी तैयारी कर रहे हैं. शरीर को फिट रखने के लिए सुबह शाम दौड़ लगा रहे हैं. होमगार्ड समादेष्टा मनीष कुमार ने बताया कि जिले में 311 पदों पर बहाली होनी है. इसके लिए जिले के 18,840 युवक-युवतियों ने आवेदन किया है. 3049 युवतियों और थर्ड जेंडर के चार लोगों ने बहाली के लिए आवेदन दिया है.

कहां से एडमिट कार्ड करेंगे डाउनलोड

आवेदकों के क्रमांक के अनुसार महाराज स्टेडियम उनकी शारीरिक फिटनेस की जांच होगी. पहले दिन 700 आवेदकों की शारीरिक जांच होगी. उसके बाद प्रतिदिन करीब 1400 आवेदकों को जांच के लिए बुलाया जाएगा. महिला और पुरुष आवेदकों की शारीरिक जांच अलग-अलग होगी. होमगार्ड समादेष्टा ने बताया कि आवेदक होमगार्ड के साइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

आवेदक बहाली की पूरी प्रक्रिया की जानकारी इस साइड से ले सकते हैं. कुल सीट से डेढ़ गुना आवेदकों का चयन किया जाएगा. इसके बाद मेरिट लिस्ट बनेगा. समादेष्टा ने कहा कि बहाली के लिए किसी भी अभ्यर्थी को गुमराह करने या बरगलाने वाले लोगों के खिलाफ नियम संगत कठोर कार्रवाई होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: बिहार में राशन कार्ड के लिए नहीं लगाने होंगे दफ्तरों के चक्कर, शुरू हुई डिजिटल सेवा, यहां देखें पूरा प्रोसेस

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पारदर्शी तरीके से पूरी होगी बहाली

होमगार्ड जवानों की बहाली में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में बहाली होगी. बहाली में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल होगा. ताकि किसी भी अभ्यर्थी के साथ गड़बड़ी की संभावना न रहे. बहाली के हर प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी.

अभ्यर्थियों की दौड़ जांच के दौरान उनके गले में एक विशेष प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाया जाएगा. सामने एक स्कैनर लगा रहेगा. जिससे दौड़ में सेकंड तक की गणना किया जा सकेगा.

इससे निश्चित समय में दौड़ पूरी होने की सटीक जानकारी मिल सकेगा. अभ्यर्थियों की लंबाई और अन्य शारीरिक जांच के लिए भी अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल होगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: अब घर बैठे ठीक करें जमीन का रिकॉर्ड, छूटी जमाबंदी भी होगी ऑनलाइन दर्ज, गलतियां सुधारने का आसान तरीका

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version