Bihar Liquor Ban: बगहा में साढ़े चार लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक भी जब्त
Bihar Liquor Ban: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद कुछ लोग इस कानून को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी क्रम में उत्पाद विभाग की पुलिस ने विशेष अभियान के तहत बगहा के भोलापुर खरहट इलाके में छापेमारी कर दो व्यक्तियों को साढ़े चार लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया.
By Anshuman Parashar | November 22, 2024 6:46 PM
Bihar Liquor Ban: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद कुछ लोग इस कानून को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी क्रम में उत्पाद विभाग की पुलिस ने विशेष अभियान के तहत बगहा के भोलापुर खरहट इलाके में छापेमारी कर दो व्यक्तियों को साढ़े चार लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया. इस मामले में शराब तस्कर के साथ बाइक भी जब्त हुई.
छापेमारी का विवरण
उत्पाद निरीक्षक पी.एन. सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. छापेमारी के दौरान एक बाइक की डिक्की में छिपाकर रखी गई शराब को बरामद किया गया. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक स्थानीय निवासी और दूसरा चालक शामिल है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अधिकारी ने बताया कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन के मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
घटना के बाद संबंधित संगठन और स्थानीय नेताओं ने इस तरह की घटनाओं की निंदा की है. उन्होंने कहा कि कानून का पालन सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है, और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .