Bihar News: चंपारण से एक साथ 4 नाबालिग लड़कियां लापता, सकते में पुलिस

Bihar News: सुबह लगभग 8 बजे चारों बच्चियां घर से मवेशियों के लिए चारा काटने निकली थीं. कुछ ही देर बाद उन्हें गांव के पीछे बगीचे में एक साथ बैठे हुए देखा गया था, लेकिन इसके बाद से वे चारों अचानक लापता हो गईं.

By Ashish Jha | May 11, 2025 11:18 AM
an image

Bihar News: बेतिया. बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के नवलपुर थाना क्षेत्र के सेमरी भवानीपुर गांव में कोहराम मचा है. इस गांव की चार नाबालिग लड़कियां एक साथ गायब हो गई हैं. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बच्चियों की तलाश की जा रही है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शनिवार सुबह लगभग 8 बजे चारों बच्चियां घर से मवेशियों के लिए चारा काटने निकली थीं. कुछ ही देर बाद उन्हें गांव के पीछे बगीचे में एक साथ बैठे हुए देखा गया था, लेकिन इसके बाद से वे चारों अचानक लापता हो गईं.

लापता बच्चियों के नाम

  • सोहना खातून (12 वर्ष), पिता –जुम्मन अंसारी
  • नाज़िया खातून (11 वर्ष) पिता –मुन्ना अंसारी
  • नेहा नेशा (9 वर्ष), पिता –भूटेली अंसारी
  • साजहा बेगम (12 वर्ष ) पिता–मुस्तकीम अंसारी

दोपहर बाद से शुरू हुई खोज

परिजनों ने जब दोपहर तक बच्चियों को वापस आते नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला. काफी देर तक स्थानीय स्तर पर खोजबीन करने के बाद परिजनों ने संध्या 6 बजे नवलपुर थाने को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही नवलपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. इस घटना के बाद पूरे सेमरी अंसारी टोला गांव में दहशत फैल गई है. लोग आशंकित हैं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं.

सीसीटीवी फुटेज की चल रही जांच

ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस संबंध में सदर एसडीपीओ-2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें चार बच्चियों के लापता होने की सूचना मिली है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस टीम सक्रिय है और शहर के विभिन्न इलाकों की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. परिजनों से भी लगातार संपर्क कर हर संभव जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस ने अपहरण, भटकाव या अन्य किसी संभावित कारणों से भी जांच शुरू कर दी है. साथ ही आसपास के थानों को अलर्ट कर दिया गया है.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version