लुट कांड के मास्टर माइंड को पुलिस ने पकड़ा
गिरफ्तार अपराधियों के पास से नगद 20 हजार रुपए समेत लैपटॉप, पीठु बैग और लुट में प्रयोग की गयी बाइक के साथ बैंक से संबंधित आवश्यक कागजात भी बरामद किया गया था. वहीं एसपी ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी देवराज के सीएसपी संचालक विकास कुमार जो हरिनगर स्टेट बैक से पैसा निकासी कर बाइक से पकरी देवराज स्थित अपने सीएसपी केन्द्र पर जा रहा था. इसी क्रम में एक बाइक पर सवार चार अपराधी पूर्व नियोजित तरीके से उक्त सीएसपी संचालक विकास कुमार को पीछा करते हुए रास्ते में ग्राम बरगजवा स्थित आम के बागीचा के पास कट्टा का भय दिखाते हुए उसके पास से पिट्ठूबैग लेकर फरार हो गए थे. पिट्ठूबैग में तीन लाख 6 हजार रुपये नगद, लैपटॉप मोबाइल, गाडी का चाबी एवं कुछ कागजात थे.
पूर्व में तीन अपराधी को पुलिस ने कर लिया था गिरफ्तार
घटना में संलिप्त तीन अपराधियों को 15 जुलाई 2024 को पकड़ा गया था, जिन लोगों के निशानदेही पर लूटा गया नगद 20 हजार, लैपटॉप, पिट्ठू बैग और लूट में प्रयोग किया गया सामान के साथ बैंक से सम्बंधित कागजात भी बरामद किये गये थे. उक्त घटना में संलिप्त बिल्टू यादव उर्फ बीटू कमार यादव जो एक शातीर अपराधी है. वह काफी दिनों से फरार चल रहा था, जिसके खिलाफ ईनाम भी घोषित की गईं थी. थानाध्यक्ष ललन कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों की टीम ने 13 जनवरी 2025 को उसके घर से गिरफ्तार किया है . गिरफ्तार अपराधी के अन्य कई कण्डों में संलिप्तता के संबंध में जांच की जा रही है. गिरफ्तार अपराधी बिल्टू यादव उर्फ बीटू कुमार यादव रामनगर थाना क्षेत्र के ‘सेमरा बडगों निवासी है. – बगहा से चंद्रप्रकाश आर्य की रिपोर्ट
Also Read: 30 लाख ट्रांसफर करो वरना बाबा सिद्दीकी जैसा होगा हाल, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बिहार के मंत्री को मिली धमकी