Bihar News: सुहाग का जोड़ा और गहने लेकर प्रेमी के साथ भागी प्रेमिका, शादी के 10 दिन पहले हो गया बड़ा कांड

Bihar News: बिहार के बेतिया से खबर सामने आई है जहां, प्रेमिका अपने शादी के ठीक 10 दिन पहले शादी का जोड़ा और गहने लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. घटना को लेकर पूरे परिवार में हलचल मच गई. पूरे मामले में जब पुलिस ने जांच-पड़ताल की तब खुलासा हुआ.

By Preeti Dayal | June 7, 2025 11:04 AM
an image

Bihar News: बिहार में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. ऐसे में कई तरह के वाकये शादी से जुड़े सामने आ रहे हैं. इसी बीच बड़ी चौंकाने वाली खबर बिहार के बेतिया से आ गई है. जहां, प्रेमिका ने अपने शादी से ठीक 10 दिन पहले बड़ा कांड कर दिया. मामला बेतिया के चनपटिया थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि, एक युवती शादी से ठीक 10 दिन पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी. खबर की माने तो, युवती अपने साथ सुहाग का जोड़ा, तीन लाख रुपये के आभूषण और शादी के खर्च के लिए रखे गये ढाई लाख रुपये नकद भी लेकर भाग गई.

इन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज

इधर, मामला तब प्रकाश में आया जब लड़की के पिता ने एक पखवारे बाद चनपटिया थाने में पूरे नौ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जानकारी के मुताबिक, पिता ने अपनी पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि, पिता की शिकायत पर विक्की कुमार, राजमोहन कुमार, ज्योति कुमारी, मीरा देवी, साहेब दास, विकास दास, अशोक दास, लाल बाबू कुमार और राजा कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. बता दें कि, इन सभी पर साजिश रचने और विवाह की नीयत से युवती का किडनैप करने का आरोप है. शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल करने में जुट गई.

पूरे मामले की जांच कर रही पुलिस

वहीं, परिजनों की ओर से बताया कि, लड़की की शादी कालीबाग थाना क्षेत्र के एक युवक से तय की गयी थी. शादी को लेकर घर में जश्न जैसा माहौल था. हर तरह की खरीदारी भी पूरी हो चुकी थी. इतना ही नहीं, रिश्तेदारों को न्योता दिया जा चुका था और टेंट-हलवाई का सट्टा भी हो चुका था. लेकिन, एक सुबह लड़की के गायब होने से पूरा परिवार सदमे में है. इसके साथ ही लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि, रात में उनकी बेटी घर में सोयी हुई थी, लेकिन सुबह गायब मिली. खोजबीन करने पर पता चला कि, वह विक्की कुमार नामक युवक के साथ भाग गयी है. इधर, पूरे मामले को लेकर पुलिस गहनता से जांच कर रही है. साथ ही आरोपितों की तलाश में भी जुटी है.

Also Read: Sultanganj Aguwani Ghat Bridge: पटना हाईकोर्ट से मिला आदेश, जोर-शोर से शुरू हुआ पुनर्निर्माण, जानिए कब होगा पूरा…

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version