Bihar News: बेतिया में जंगल से निकलकर तेंदुआ ने किया वनकर्मी पर हमला, शोर मचाया तो बकरी को लेकर भागा
Bihar News: बेतिया में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब पेट्रोलिंग कर रहे चिउटाहा वनक्षेत्र के वनकर्मी राजकुमार पर तेंदुआ ने हमला कर जख्मी दिया है. तेंदुआ ने दो दिन पहले ही एक बकरी को मार दिया था.
By Radheshyam Kushwaha | July 9, 2025 6:48 PM
Bihar News: बेतिया के वीटीआर वन प्रमंडल दो के चिउटाहां वन क्षेत्र के रिहायशी इलाकों के सरेह में जंगल से भटककर एक तेंदुआ पांच दिनों से चहलकदमी कर रहा है. बुधवार को तेंदुआ ने वनकर्मी पर हमला कर गंभीर रूप से उसे जख्मी कर दिया है, इस दौरान जब वनकर्मी राजकुमार ने शोर मचाया तो तेंदुआ ने उसे छोड़कर एक बकरी लेकर भाग गया. हालांकि दो दिन पहले भी एक बकरी को भी मार डाला था. इस संबंध में चिउटाहा वन क्षेत्र अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पांच दिनों से एक तेंदुआ जंगल से भटककर रिहायशी इलाकों में आ गया है. दो दिन पूर्व तेंदुआ द्वारा एक बकरी का शिकार किया गया था. तेंदुआ की चहलकदमी की सूचना पर वन कर्मियों की टीम को हाई अलर्ट कर पेट्रोलिंग तेज कर दी गयी है.
गन्ना की घनघोर फसल से हो रही परेशानी
बुधवार को चिउटाहा वन क्षेत्र के रिहायशी इलाकों के सरेह में तेंदुआ ने फिर एक बकरी पर हमला कर मार डाला है. इस सूचना गंभीरता से लेते हुए तेंदुआ की निगरानी के लिए निकले वनकर्मियों की टीम द्वारा निगरानी की जा रही थी. रेंजर ने बताया कि पेट्रोलिंग पर निकले वन कर्मियों द्वारा सूचना मिली कि तेंदुआ की निगरानी के लिए पेट्रोलिंग कर रहे वनकर्मी राजकुमार पर गन्ने के खेत से निकल तेंदुआ ने हमला बोल दिया. गन्ना की घनघोर फसल होने से तेंदुओ को पकड़ने में परेशानी हो रही है.
तेंदुआ की निगरानी में लगा ड्रोन
घटना के बाद से वन विभाग अलर्ट है. तेंदुआ की निगरानी तेज कर दी गयी है. तेंदुआ की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा लगाया गया है. गन्ने की फसल घनघोर होने के कारण तेंदुआ की निगरानी में थोड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है. तेंदुआ की रेस्क्यू करने के लिए पिंजरा भी लगाया जा रहा है. तेंदुआ की निगरानी में रेंजर अमित कुमार, वन प्रमंडल दो के बायोलॉजिस्ट सौरभ कुमार, वनपाल अंशु कुमार समेत वनरक्षी व वनकर्मी लगे हुए हैं.
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .