खबर नंबर-2: पोखर में डूबने से युवक की हुई मौत
मधेपुरा के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शाहजादपुर पंचायत के पूर्वी नहर के पास शुक्रवार को पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान शाहजादपुर पंचायत के वार्ड नंबर सात निवासी रतनजय प्रसाद सिंह के 18 वर्षीय पुत्र शांतनु कुमार के रूप में हुई. बताया कि शांतनु नहाने के दौरान पोखर में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने शव को पोखर से निकाला. घटना की सूचना पर बुधामा कैंप प्रभारी जिउत राम सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया गया. इस बाबत सीओ हरिनाथ राम ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी.
खबर नंबर-3: तालाब में डूबने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत
पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बियारपुर पंचायत अंतर्गत डलिया हुसैनाबाद गांव के वार्ड नंबर 2 स्थित तलाब में डूबने से 70 वर्षीय एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक विष्णु उरांव बहेरिया चंदेली कटिहार का रहने वाला था. उनका कोई पुत्र नहीं रहने के कारण वह अपने बेटी के घर डलिया हुसैनाबाद में 25 वर्षों से रहकर जीवनयापन कर रहा था. मृतक के पुत्री ने बताया कि गुरुवार की रात खाना खाने के बाद सभी एक साथ सोने चले गये थे. लेकिन यह कब उठकर शौचालय के लिए तलाब के पास गये, किसी को नहीं मालूम. जब सुबह उन्हें घर में नहीं देखे तो खोजबीन शुरू की. इसी बीच कुछ लोगों ने बताया कि तालाब में एक व्यक्ति का शव है. वहां जाकर देखा तो उनके ही पिताजी का शव था. ग्रामीणों ने बताया कि बीते एक वर्ष पूर्व मृतक के नाती की भी उक्त पोखर में ही डूबने से मौत हुई थी. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना के एसआई सुधीर कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया.
खबर नंबर-4: पोखर में डूबने से संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत
सीतामढ़ी के बैरगनिया थाना क्षेत्र की चकवा पंचायत अंतर्गत सतपुरवा गांव निवासी राजमंगल महतो के पुत्र पप्पु महतो (25 वर्ष) की पोखर में डूबने से संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. घटना गुरुवार देर रात की है. मृतक की मां शारदा देवी ने बताया कि उसका पुत्र दिल्ली में रहकर पंखे की दुकान में मजदूरी करता था. कुछ दिनों पहले वह घर आया था. गुरुवार को वह बैरगनिया बाजार से लौटकर लगभग तीन बजे वापस घर आया. घर से निकलकर वह बाहर घुमाने चला गया. देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा, तब परिजनों में बेचैनी बढ़ने लगी. बागमती नदी के किनारे बने तटबंधों पर काफी देर तक खोजा गया, लेकिन कोई पता नहीं चला. इधर, घर में शाम का भोजन बन कर रखा हुआ था. अबोध बच्चे पिता का राह देखकर सो गए. अचानक गांव में किसी युवक की डूबकर मौत होने की खबर पाकर सभी ग्रामीण घटनास्थल की ओर भागे. वहां पहुंच कर शारदा देवी ने अपने पुत्र की पहचान पप्पू महतो के रूप में की. सूचना मिलने पर थाने की पुलिस टीम पहुंचकर छानबीन की तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, मृतक की गर्भवती पत्नी पिंकी देवी (23 वर्ष) का रो कर बुरा हाल है. मांसी सिंह की रिपोर्ट
Also Read: कैमूर में DEO ने किया आठ शिक्षकों को निलंबित, ऑनलाइन हाजिरी बनाने में गड़बड़ी मिलने पर हुई कार्रवाई