Bihar News: बगहा में गंडक नदी में डूबे दो बच्चे, खोजबीन में SDRF की टीम जुटी, परिवार में मातम

Bihar News: बिहार में बेत्तिया के बगहा गंडक नदी में किनारे खड़े नाव पर खेलने के दौरान दो बच्चों का पैर फिसल गया. जिससे बच्चे नदी में गिर गए और डूब गये. यह घटना मंगलवार की देर शाम बगहा शहर के कैलाश नगर की है. बुधवार को SDRF की टीम नगर के कैलाश बाबा स्थान पर पहुंचकर गंडक नदी में लापता बच्चों की तलाश में जुटी रही.

By Anshuman Parashar | November 6, 2024 4:01 PM
an image

Bihar News: बिहार में बेत्तिया के बगहा गंडक नदी में किनारे खड़े नाव पर खेलने के दौरान दो बच्चों का पैर फिसल गया. जिससे बच्चे नदी में गिर गए और डूब गये. यह घटना मंगलवार की देर शाम बगहा शहर के कैलाश नगर की है. बुधवार को SDRF की टीम नगर के कैलाश बाबा स्थान पर पहुंचकर गंडक नदी में लापता बच्चों की तलाश में जुटी रही. हालांकि, घंटों मशक्कत के बाद भी टीम को कोई सफलता नहीं मिल पाई है.

लापता बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

इस घटना के बाद स्थानीय गोताखोरों की भी एक टीम नदी में लापता दोनों बच्चों की तलाश में लगी हुई है, लेकिन अभी तक उन्हें भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. लापता बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, और उनका दुख देखकर आसपास के लोग भी बहुत प्रभावित हो रहे हैं.

स्थानीय गोताखोरों की सहायता से खोजबीन की गई

बगहा दो सीओ निखिल कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर शाम दो बच्चे नाव पर खेल रहे थे, तभी वे गंडक नदी में डूब गए. उन्होंने बताया कि बच्चों के लापता होने के बाद स्थानीय गोताखोरों की सहायता से खोजबीन की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद SDRF की टीम को बुलाया गया। बुधवार की सुबह टीम घटनास्थल पर पहुंची और बच्चों की लगातार तलाश कर रही है, लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़े: बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार कल, CM नीतीश कुमार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

परिवार के दो छोटे बच्चों के लापता होने से मातम का माहौल

लापता बच्चों के परिजनों का कहना है कि छठ पर्व के दौरान दोनों बच्चों का एक साथ गायब हो जाना उनके लिए गहरी शोक की स्थिति पैदा कर रहा है. गांव में भी पूरे परिवार के दो छोटे बच्चों के लापता होने से मातम का माहौल है. इस कठिन परिस्थिति में सभी लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही बच्चों का पता चलेगा और वे सुरक्षित घर वापस लौटेंगे.

प्रशासन ने बचाव कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी है, लेकिन अब तक की खोजबीन निराशाजनक रही है. परिवार और गांववासियों का दुःख गहरा है, और वे हर पल उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द ही एक चमत्कारी खबर आएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version