Bihar News: बगहा में ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत, परिजनों में कोहराम

Bihar News: बिहार में बेतिया के बगहा पुलिस जिला बगहा अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र में सोमवार की अहले सुबह हमीरा गांव के सरेह में पुआल लाने के लिए ट्रेक्टर मालिक सह चालक अपनी ट्रेक्टर लेकर जा रहे थे. उसी वक्त अचानक मोड स्थित मिट्टी के मेड पर चढ़ने के क्रम में ट्रैक्टर पलट गई. जिस दौरान चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई है.

By Anshuman Parashar | November 11, 2024 4:47 PM
feature

Bihar News: बिहार में बेतिया के बगहा पुलिस जिला बगहा अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र में सोमवार की अहले सुबह हमीरा गांव के सरेह में पुआल लाने के लिए ट्रेक्टर मालिक सह चालक अपनी ट्रेक्टर लेकर जा रहे थे. उसी वक्त अचानक मोड स्थित मिट्टी के मेड पर चढ़ने के क्रम में ट्रैक्टर पलट गई. जिस दौरान चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई है.

ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत

बता दे कि मृत लोगों में क्रमश रामअवतार यादव के 13 वर्षीय पुत्र सुबन कुमार व 55 वर्षीय सत्यनारायण पंडित शामिल हैं. सुबह सुबन कुमार अपने पिता रामावतार यादव के साथ ट्रेक्टर ट्रॉली के साथ पुआल लाने के लिए ट्रैक्टर पर दोनो तरफ पिता पुत्र बरनत पर बैठे थे कि अचानक मोड़ ऊंचा मेड पर पलट गया जिससे चालक एवं सुबन कुमार ट्रेक्टर के चपेट में आ गए जब तक ग्रामीण पहुँचे तब तक दोनो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी .

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम

बता दे कि सुबन कुमार एकलौता पुत्र था उसकी दो छोटी बहन सुनीता कुमारी एवं अनिता कुमारी है दोनो चौथा की छात्रा है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पिता रामवतार यादव का कहना है कि मेरे सामने मेरे पुत्र सुबन कुमार की मौत हुई है . ट्रैक्टर पर एक तरफ वह बैठा था दूसरे तरफ हम थे ट्रेक्टर हमारे तरफ नही पलटी मेरे बेटे के तरफ पलटा जिससे चालक एवं मेरा पुत्र का मौत हो गयी.

दूसरी तरफ मृतक सत्यनारायण पडित उम्र करीब 55 वर्ष उनके पिता कोकिल पडित एवं माता चैनी देवी कहना है की हे भगवान यह दिन आ गया कि हम दोनो माता पिता इस बृद्ध स्थिति में अपने बेटे का शव देख रहे है . हमलोगों का सहारा कौन होगा वैसे मृतक सत्यनारायण के चार पुत्र एवं तीन पुत्री है तीन पुत्र एवं दो पुत्री की शादी कर दिए है. जबकि एक पुत्र एक पुत्री की शादी करनी बाकी है एक ही गांव से दो शव निकलने से गांव में मातम पसरा हुआ है.

घटना के बाद पूरा गांव सदमे में

इस घटना किसूचना मिलने के बाद ग्रामीण पूरे सदमे में है। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने पुलिस दलबल के साथ शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए अनुमण्डल अस्पताल बगहा भेजा दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए अग्रेतर कार्यवाई में जुटी हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version