बिहार में चरस तस्करों की स्कॉर्पियो पुलिस के जाल में फंसी, 1 किलो माल और हथियार के साथ चार गिरफ्तार
Bihar News: बिहार के बेतिया में बगहा पुलिस ने वाहन जांच में स्कॉर्पियो से 1 किलो चरस, देसी कट्टा और तीन कारतूस बरामद किए. चार तस्कर गिरफ्तार हुए. पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया और तस्करी नेटवर्क की जांच तेज कर दी है.
By Anshuman Parashar | April 1, 2025 6:20 PM
Bihar News, चंद्रप्रकाश आर्य : बिहार के बेतिया जिले के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना पुलिस ने अपराध नियंत्रण के तहत सोमवार देर रात एक बड़ी सफलता हासिल की. धनहा और रतवल गौतम बुद्ध सेतु पर चलाए गए सघन वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने तस्करी में संलिप्त एक स्कॉर्पियो वाहन को रोका. तलाशी के दौरान उसमें से 1 किलो चरस बरामद किया गया. इसके साथ ही, पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद हुए.
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने जानकारी दी कि गिरफ्तार तस्कर सीमावर्ती उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं. इनमें हनुमानगंज थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव निवासी विजय चौधरी, जटाहां थाना के जटाहां बाजार निवासी अफरीदी, कठार गांव निवासी सुरेंद्र यादव और संदीप कुमार शामिल हैं.
भागने की कोशिश नाकाम, पुलिस ने घेरा डालकर पकड़ा
थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार की रात पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान यूपी की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वाहन चालक ने तेज रफ्तार से भागने की कोशिश की. पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर स्कॉर्पियो को दबोच लिया. जब वाहन की तलाशी ली गई, तो उसमें से 1 किलो चरस बरामद हुआ. वहीं, संदीप और विजय चौधरी की तलाशी में एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी मिले.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
पुलिस ने तस्करों के वाहन को भी जब्त कर लिया और इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया. प्रारंभिक पूछताछ में इन तस्करों के नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है. मंगलवार को चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया गया.
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .