बिहार: इस जिले में किराए की जमीन पर चलता है एसपी ऑफिस और थाना, 53 साल बाद भी नहीं मिली अपनी जगह

Bihar Police: बिहार के बेतिया में जिले की स्थापने के 53 साल बाद भी एसपी ऑफिस रेंट की जमीन पर चल रहा है. कई थाने भी किराये की जमीन पर हैं. इसको लेकर जिले के एसपी ने डीएम को पत्र लिखते हुए जमीन ट्रांसफर करने का अनुरोध किया है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | April 8, 2025 12:00 PM
feature

Bihar Police: बिहार के बेतिया जिले का एसपी ऑफिस अब भी किराए की जमीन पर चल रहा है. लेकिन, अब नगर निगम और बेतिया राज की भूमि में किराए पर संचालित एसपी ऑफिस और थाने के भूमि के ट्रांसफर की कवायद शुरू हुई है. जिले की स्थापना के 53 वर्ष बीत गए हैं, लेकिन अब भी जिले में पुलिस अधीक्षक का कार्यालय और थाना रेंट पर चल रहा है. विभाग अब तक बेतिया राज एवं नगर निगम को रेंट देता है.

जमीन के लिए एसपी ने डीएम को लिखा लेटर

इसको लेकर जिले के एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय को पत्र लिखकर ऑफिस के लिए भूमि ट्रांसफर करने का अनुरोध किया है. डीएम को भेजे गए लेटर में एसपी ने बताया कि है कि उज्जैनटोला के थाना संख्या-131 विभिन्न खेसराओं के 28.58 एकड़ भूमि रैयती व गैरमजरुआ है, जो सदर अंचल के अमीन द्वारा चिह्नित की गई है. उसे पुलिस लाइन के लिए दी गई है. इसके साथ ही थाना संख्या-131 में ही विभिन्न खाताओं की 19.77 एकड़ जमीन भी है, जो पुलिस लाइन व एसपी आवास के लिए है. इसमें भूमि का प्रकार मकान, मंदिर, परती, खेती आदि है. वहीं, एसपी ऑफिस के लिए मकान थाना संख्या-128 की खाता संख्या-7746,7747,7740 है, जिसका रकबा 1.58 एकड़ है. यह जमीन नगर निगम की है.

थानों की जमीन ट्रांसफर करने का अनुरोध

जिलाधिकारी को लेटर लिखते हुए एसपी ने नगर थाना और कालीबाग थाना की जमीन को भी ट्रांसफर करने का अनुरोध किया है. डीएम को भेजे गए लेटर में कहा गया है कि थाना संख्या-128 के खाता संख्या-2251, 2249, 2247 की कुल रकबा 0.52 डिसमिल है. यह जमीन नगर निगम की है, जिस पर कालीबाग थाना है. इसके साथ ही पश्चिम करगहिया के मौजा संख्या-137 में 5.52 एकड़ जमीन है. इस जमीन पर नगर थाना संचालित हो रहा है. इन जमीनों को ट्रांसफर करने का अनुराेध किया गया है.

ALSO READ: “शुरू होते ही खत्म हो गई राहुल की…”, NDA की महिला युवा सांसद ने राहुल गांधी को जमकर सुनाया

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version