बिहार में आर्केस्ट्रा की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने 16 नाबालिग लड़कियों का किया रेस्क्यू
Bihar News: बिहार के बेतिया में पुलिस ने एक बड़े देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है. जो ऑर्केस्ट्रा की आड़ में लगभग 2 साल से चलाया जा रहा था. इस ऑपरेशन में 16 नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू किया गया है. जिनमें से 14 पश्चिम बंगाल और 2 नेपाल की रहने वाली हैं.
By Abhinandan Pandey | February 22, 2025 8:58 AM
Bihar News: बिहार के बेतिया में पुलिस ने एक बड़े देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है. जो ऑर्केस्ट्रा की आड़ में चलाया जा रहा था. पुलिस ने 16 नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू किया. जिनमें से 14 पश्चिम बंगाल और 2 नेपाल की रहने वाली हैं. इन लड़कियों को नौतन, बैरिया और जगदीशपुर से बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार, यह रैकेट पिछले 2 साल से चलाया जा रहा था और ऑर्केस्ट्रा संचालक लड़कियों को डांस कराने के नाम पर अलग-अलग जिलों में भेजते थे. लड़कियों के साथ ऑर्केस्ट्रा संचालक और अन्य लोग फिजिकल होते थे और जो लड़की इसके लिए मना करती थीं, उनके साथ मारपीट की जाती थी.
दो साल से चल रहा था देह व्यापार का धंधा
बता दें कि बेतिया में यह गंदा खेल पिछले 2 साल से चल रहा था. ऑर्केस्ट्रा संचालक लड़कियों को डांस के नाम पर अलग-अलग जिलों में भेजते थे. 2-3 घंटे तक डांस करवाने के बाद उनके साथ ऑर्केस्ट्रा संचालक फिजिकल होते थे. जो लड़की इस काम के लिए इनकार करती थी. उनके साथ ये लोग मारपीट किया करते थे. इस मामले की जानकारी मिशन मुक्ति फाउंडेशन को लगभग 1 साल से मिल रही थी. लेकिन वे यहां तक पहुंचने में असमर्थ थे.
14 फरवरी को नई दिल्ली से बेतिया DIG को मिली सूचना
मिली जानकारी के अनुसार, 14 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली द्वारा बेतिया के DIG हरिकिशोर राय को लेटर लिखा गया. 15 फरवरी तक DIG को इस लेटर के बारे में जानकारी हुई. इसके बाद मिशन मुक्ति फाउंडेशन के संचालक ने भी इसकी जानकारी DIG को दी.
जिसके बाद DIG ने 20 फरवरी को मिशन मुक्ति फाउंडेशन के साथ मिलकर एक टीम बनाई. 20 फरवरी की रात 2 बजे से कार्रवाई शुरू करते हुए शुक्रवार 21 फरवरी की अहले सुबह 4 बजे सभी लड़कियों को बरामद किया गया. इसके साथ ही 10 ऑर्केस्ट्रा संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .