बिहार में दुधमुंहे बच्चे की मां ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पति से फोन पर हुई थी ये बात
Bihar Suicide News: बगहा पुलिस जिला अंतर्गत भितहा थाना क्षेत्र के हथुहवा गांव में बीती रात एक दुधमुंहे बच्चे की मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान हथुआहावा गांव निवासी शयामु शर्मा की पत्नी कुमारी देवी के रूप में हुई है.
By Abhinandan Pandey | October 6, 2024 1:10 PM
Bihar Suicide News: बगहा पुलिस जिला अंतर्गत भितहा थाना क्षेत्र के हथुहवा गांव में बीती रात एक दुधमुंहे बच्चे की मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष राकेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उसके बाद शव को कब्जे में लेते हुए पूछताछ के बाद पोस्मार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. मृतका की पहचान हथुआहावा गांव निवासी शयामु शर्मा की पत्नी कुमारी देवी के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं. स्थानीय लोगों की माने तो मृत महिला का पति चार भाई है और सभी परिवार अलग अलग है जिसमें यह तीसरे नम्बर के भाई की पत्नी है. मृत महिला के पति मजदूरी करने के लिए विगत चार माह से हैदराबाद गया हुआ है.
मायके वालों को भी नहीं पता आत्महत्या का कारण
ऐसा बताया जा रहा है कि पति पत्नी में मोबाइल पर कुछ कहा-सुनी विवाद हुआ होगा, जिससे नाराज होकर महिला अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. वहीं मृत महिला के मायके से पहुंचे उसके पिता बिकाऊ शर्मा ने बताया कि श्यामू शर्मा चार महीने से बाहर में मजदूरी करने गए हैं. मेरी बेटी ने आत्म हत्या काहे की है इसकी जानकारी हमें भी नहीं है.
हमें गांव के लोगों के द्वारा बताया गया कि आपकी बेटी फांसी लगा कर हत्या कर ली है. सूचना मिलते ही जब बेटी के ससुराल पहुंचे तब तक स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थीं. पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम कराने के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया है.
बता दें कि महिला का एक 15 महीने का बच्चा भी है. उसके बाद भी वह यह कदम उठाई है. महिला की शादी तीन वर्ष पहले हुई थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या महिला और उसके पति के बीच मोबाइल पर कुछ विवाद होने से महिला ने फांसी लगाकर आत्म हत्या करने जैसा प्रतीत हो रहा है. फिर भी पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला का खुलासा हो पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई है. उन्होंने बताया कि अभी तक मायके वाले के तरफ से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है फिर भी पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई हैं.
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .